रांची: जिला के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के सदस्य, स्टेक होल्डर्स और सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कई योजनाओं पर विचार विमर्श
बैठक में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की योजना के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन योजना, निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन योजना, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन योजना, खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन योजना, ई-कचरा प्रबंधन योजना सहित पानी की गुणवता प्रबंधन योजना, घरेलू सीवेज प्रबंधन योजना, औद्योगिक अपशिष्ट जल प्रबंधन योजना, वायु गुणवता प्रबंधन योजना, खनन गतिविधि प्रबंधन योजना, ध्वनि प्रदूषण प्रबंधन योजना पर विचार विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें- सुखदेव भगत-प्रदीप बलमुचू की होगी कांग्रेस में वापसी, झारखंड कांग्रेस स्वागत के लिए तैयार
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि जिले में पर्यावरण के स्तर में सुधार लाने के लिए जिला पर्यावरण योजना तैयार करना है. उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय पर्यावरण योजना तैयार कर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा. इसमें वेस्टेज मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक, बायोमेडिकल वेस्ट, हजार्ड वेस्ट, ई-वेस्ट, वाटर मैनेजमेंट, डॉमेस्टिक वेस्ट, इंडस्ट्रियल वेस्ट, एयर क्वालिटी, माइनिंग, ध्वनि प्रदूषण पर विशेष जोर दिया जाएगा. इस संबंध में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को अपना-अपना डाटा राज्य सरकार की ओर से निर्धारित प्रारूप में भरकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जिला पर्यावरण योजना तैयार कर ली जाएगी. इसके अलावे उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.