रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीट पर वोटिंग होनी है. ऐसे में रांची सीट महागठबंधन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि पिछले 5 बार से इस सीट से बीजेपी के सीपी सिंह विधायक हैं और छठे टर्म में भी सीपी सिंह ही बीजेपी के कैंडिडेट हैं. इसलिए इस सीट पर जीत हासिल करना महागठबंधन के लिए चुनौती से कम नहीं है.
कांग्रेस लगातार बीजेपी के नाकामियों को सामने रखकर महागठबंधन की जीत की कठिन राह को आसान बनाने में लगी हुई है. दरअसल तीसरे चरण में रांची विधानसभा सीट के लिए भी वोटिंग होनी है. रांची से महागठबंधन प्रत्याशी जेएमएम की महुआ माजी चुनावी मैदान में हैं. वहीं जेएमएम का साथ छोड़ आजसू का दामन थामने वाली वर्षा गाड़ी भी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में महागठबंधन के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना चुनौती से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें - सरयू राय ने दी रघुवर दास को चेतावनी, कहा- EVM में गड़बड़ी की तो अंजाम बुरा होगा
दूसरी तरफ लगातार बीजेपी कांग्रेस पर हमला बोल रही है. जिसके बुरे परिणाम तीसरे चरण के वोटिंग में आ सकते हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल में जनविरोधी नीतियों को सामने रखते हुए उनसे सवाल किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास विकास के कुछ मुद्दे नहीं हैं. इसलिए वह कांग्रेस को टारगेट कर रही है.
ये भी पढ़ें - सब पार्टियां कर रही है जीत के दावे, जनता के हाथ में सबकी किस्मत
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर रांची सीट के लिए बनाए गए स्ट्रेटजी पर कहा कि गठबंधन के घटक दल पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं और झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से रांची सीट पर प्रचंड वोट से बीजेपी कैंडिडेट को हराएंगे. इस बार जनता ने महागठबंधन को साथ देने का मन बना लिया है.