रांची: सत्ताधारी दल की तरफ से लगातार बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने के प्रयास का आरोप लगाया जाता रहा है. वहीं बीजेपी का मानना है कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की तरह हेमंत सरकार कभी भी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी, बल्कि दुमका और बेरमो उपचुनाव में जीत के बाद सरकार गिर जाएगी.
ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि जिस तरह से दुमका और बेरमो में बीजेपी की तरफ से यह प्रचारित किया जा रहा है कि दोनों सीटों पर जीत से राज्य में सत्ता परिवर्त्तन हो जाएगा. यह बीजेपी नेताओं की सरकार को अस्थिर करने की साजिश को दर्शाता है. इससे पहले भी चुनाव में बहुमत नहीं मिलने के बावजूद गोवा, मध्य प्रदेश, कनार्टक और बिहार समेत कई राज्यों में बीजेपी ने सत्ता हथियाने का काम कर चुकी है और अब झारखंड में भी अंकगणित के अनुसार उपचुनाव परिणाम का असर सरकार की सेहत पर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- पूर्व CM रघुवर दास ने साधा महागठबंधन पर निशाना, कहा- नौकरी का वादा कर लोगों को ठगा
उन्होंने कहा है कि बीजेपी के सत्ता हथियाने के लिए कोई भी प्रयास करने से पीछे नहीं हटेगी. यह सभी को पता है लेकिन राज्य में कांग्रेस-झामुमो और राजद गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. बीजेपी के नापाक मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी बहुमत के अनादर की बात को पार्टी की घोषणा पत्र में ही शामिल कर लें. उन्हें अपने घोषणा पत्र में ही यह विषय भी शामिल कर लेना चाहिए कि चुनाव में बहुमत भले ही किसी को मिले, सरकार बीजेपी की बनेगी.