रांचीः बुधवार देर शाम रेलवे बोर्ड की ओर से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है. ये सभी ट्रेन पहले से चलने वाली नियमित ट्रेनों की तरह ही है. हालांकि इस लिस्ट में झारखंड के लिए कुछ भी नहीं है. झारखंड के किसी भी रेलवे स्टेशन से कोई भी ट्रेन नहीं खुलेगी, जबकि पटना से रांची जन शताब्दी ट्रेन चलेगी. 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेन अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग राज्यों के लिए जाएगी, लेकिन इनमें से एक भी ट्रेन झारखंड के किसी भी स्टेशन से दूसरे राज्य के लिए नहीं खुलेगी. यह राज्य के लिए विडंबना ही है.
अचंभित करने वाली बात यह है कि झारखंड के लिए एक भी ऐसी ट्रेन नहीं है, जो झारखंड के किसी भी रेल मंडल के किसी भी स्टेशन से खुलने वाली हो, हालांकि नाममात्र एक ट्रेन पटना से रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस दी गई है, जो पटना से चलकर रांची तक आएगी और रांची से ट्रेन वापस लौटेगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के 33 मरीज की हुई पुष्टि, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 281
झारखंड के लिए इस घोषणा में शून्य ही है और इससे यहां के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 100 जोड़ी ट्रेन की इस पूरी लिस्ट में एक भी ऐसे ट्रेन नहीं है, जो झारखंड के किसी भी स्टेशन से दूसरे राज्य को खुलेगी. एकमात्र पटना से रांची के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस को ही चलाने का निर्णय लिया गया है.