ETV Bharat / city

रांची: कोरोना का खौफ, रेल मंडल ने जारी किया विशेष गाइडलाइन - Corona virus

कोरोना वायरस का खौफ के कारण देश और दुनिया में डर का माहौल है. इसे लेकर रांची रेल मंडल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कई कदम उठाए गए हैं. रांची रेल मंडल ने विशेष गाइडलाइन जारी किया है.

Railway Board issued special guidelines regarding corona in ranchi
रांची रेल परिसर
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 9:45 AM IST

रांची: दक्षिणी पूर्वी रेलवे मंडल के रांची रेल मंडल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कई कदम उठाए गए हैं. इसकी जानकारी शनिवार को रांची रेल मंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. यात्रियों के स्वास्थ्य-सुरक्षा को देखते हुए रांची रेल मंडल ने लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस का खौफ के कारण देश और दुनिया में डर का माहौल है. हालांकि कोरोना वायरस से बचाव कर और सुरक्षात्मक कदम उठाकर ही इससे लड़ा जा सकता है.

देखें पूरी खबर

स्टेशनों में लगाए गए बैनर पोस्टर

रांची रेल मंडल ने यात्रियों और अपने कर्मचारियों को कई गाइडलाइन दिए गए हैं. यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए रांची रेल मंडल के सभी स्टेशनों में बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. ऑडियो वीडियो क्लिप के माध्यम से स्टेशन में लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है.14 मार्च को रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेल थाना ने रांची हटिया रेलवे स्टेशन में जागरूकता अभियान भी चलाया है. ट्रेनों के प्राथमिक रखरखाव के दौरान कोचों के अंदर की सफाई में कीटाणु नाशक का प्रयोग किया जा रहा है.

सफाई कर्मचारियों को दिया निर्देश

प्रमुख स्टेशनों के सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह यात्रियों के प्रयोग में लाए जाने वाले बेंच, कुरसी, वाशबेसिन, बाथरूम, डोर नॉब को निरंतर कीटाणु रहित करते रहे और कर्मचारी खुद अपने सुरक्षा के लिए मास्क लगाकर काम करें तमाम कर्मचारियों को सेफ्टी मास्क मुहैया कराई गई है. सभी एसी कोचों से सभी परदे हटा दिए गए हैं. यात्रियों को कंबल उनकी मांग के अनुसार दिए जाएंगे. एसी कोचों में तापमान 25 डिग्री पर रखे जाएंगे. कोचों में तरल साबुन के पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जा रही है. ट्रेनों में दैनिक फागिंग की जा रही है. स्टेशन में लगे लिफ्ट -एक्सीलेटर की सफाई नियमित अंतराल में की जा रही है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

मंडल के अस्पताल और राज्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रांची रेल मंडल के सभी 45 स्टेशनों में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. सर्दी, जुखाम और बुखार से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए अलग व्यवस्था की गई है. जिससे कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज को इन मरीजों से अलग आइसोलेटेड वार्ड में इलाज किया जा सके. रांची रेल मंडल में 50 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था कर दी गई है. जो कि हटिया रेलवे स्टेशन के समीप है. आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

चिकित्सा विभाग के स्टाफ को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रांची रेल मंडल यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह अपने व्यक्तिगत साफ सफाई पर भी ध्यान दें और रेलवे परिसर की साफ सफाई में सहयोग करें.

कोच से हटाए कंबल, यात्री हुए नाराज

गौरतलब है कि रांची रेल मंडल के सुरक्षात्मक कदम के तहत कहा गया है कि यात्रियों को कंबल उनकी मांग के अनुसार दिए जाएंगे लेकिन शनिवार को खुली रांची से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक भी कंबल नहीं दिए जाने से यात्री काफी नाराज हुए. यात्रियों का कहना था कि सूचना दिए बिना ही पूरी तरह कोच से कंबल हटा दिए गए हैं. अचानक इस तरीके के कदम से बच्चे और बुजुर्ग के साथ-साथ महिला यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि मामले को लेकर रेलवे के अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं.

ये भी देखें- धनबाद: स्टेशन के दक्षिणी छोर पर 9 करोड़ की लागत से बनेगा सबवे, दिसंबर तक मिलने लगेगी यात्रियों को सुविधा

24 मार्च को खुलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन कैंसल

इधर आईआरसीटीसी ने 24 मार्च 2020 को पूर्णिया कोर्ट से सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय ,बरौनी, मोकामा, पटना ,जहानाबाद, गया, कोडरमा, रांची रेल मंडल के बोकारो -मुरी हटिया होते हुए दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा की योजना बनाई थी लेकिन पूरे विश्व के तमाम देशों में कोरोना के फैल जाने की वजह से आईआरसीटीसी ने तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए इस यात्रा को पूर्व निर्धारित तिथि 24 मार्च 2020 को स्थगित कर 30 अप्रैल 2020 को चलाने की योजना बनाई है.

रांची: दक्षिणी पूर्वी रेलवे मंडल के रांची रेल मंडल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कई कदम उठाए गए हैं. इसकी जानकारी शनिवार को रांची रेल मंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. यात्रियों के स्वास्थ्य-सुरक्षा को देखते हुए रांची रेल मंडल ने लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस का खौफ के कारण देश और दुनिया में डर का माहौल है. हालांकि कोरोना वायरस से बचाव कर और सुरक्षात्मक कदम उठाकर ही इससे लड़ा जा सकता है.

देखें पूरी खबर

स्टेशनों में लगाए गए बैनर पोस्टर

रांची रेल मंडल ने यात्रियों और अपने कर्मचारियों को कई गाइडलाइन दिए गए हैं. यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए रांची रेल मंडल के सभी स्टेशनों में बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. ऑडियो वीडियो क्लिप के माध्यम से स्टेशन में लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है.14 मार्च को रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेल थाना ने रांची हटिया रेलवे स्टेशन में जागरूकता अभियान भी चलाया है. ट्रेनों के प्राथमिक रखरखाव के दौरान कोचों के अंदर की सफाई में कीटाणु नाशक का प्रयोग किया जा रहा है.

सफाई कर्मचारियों को दिया निर्देश

प्रमुख स्टेशनों के सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह यात्रियों के प्रयोग में लाए जाने वाले बेंच, कुरसी, वाशबेसिन, बाथरूम, डोर नॉब को निरंतर कीटाणु रहित करते रहे और कर्मचारी खुद अपने सुरक्षा के लिए मास्क लगाकर काम करें तमाम कर्मचारियों को सेफ्टी मास्क मुहैया कराई गई है. सभी एसी कोचों से सभी परदे हटा दिए गए हैं. यात्रियों को कंबल उनकी मांग के अनुसार दिए जाएंगे. एसी कोचों में तापमान 25 डिग्री पर रखे जाएंगे. कोचों में तरल साबुन के पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जा रही है. ट्रेनों में दैनिक फागिंग की जा रही है. स्टेशन में लगे लिफ्ट -एक्सीलेटर की सफाई नियमित अंतराल में की जा रही है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

मंडल के अस्पताल और राज्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रांची रेल मंडल के सभी 45 स्टेशनों में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. सर्दी, जुखाम और बुखार से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए अलग व्यवस्था की गई है. जिससे कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज को इन मरीजों से अलग आइसोलेटेड वार्ड में इलाज किया जा सके. रांची रेल मंडल में 50 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था कर दी गई है. जो कि हटिया रेलवे स्टेशन के समीप है. आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

चिकित्सा विभाग के स्टाफ को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रांची रेल मंडल यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह अपने व्यक्तिगत साफ सफाई पर भी ध्यान दें और रेलवे परिसर की साफ सफाई में सहयोग करें.

कोच से हटाए कंबल, यात्री हुए नाराज

गौरतलब है कि रांची रेल मंडल के सुरक्षात्मक कदम के तहत कहा गया है कि यात्रियों को कंबल उनकी मांग के अनुसार दिए जाएंगे लेकिन शनिवार को खुली रांची से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक भी कंबल नहीं दिए जाने से यात्री काफी नाराज हुए. यात्रियों का कहना था कि सूचना दिए बिना ही पूरी तरह कोच से कंबल हटा दिए गए हैं. अचानक इस तरीके के कदम से बच्चे और बुजुर्ग के साथ-साथ महिला यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि मामले को लेकर रेलवे के अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं.

ये भी देखें- धनबाद: स्टेशन के दक्षिणी छोर पर 9 करोड़ की लागत से बनेगा सबवे, दिसंबर तक मिलने लगेगी यात्रियों को सुविधा

24 मार्च को खुलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन कैंसल

इधर आईआरसीटीसी ने 24 मार्च 2020 को पूर्णिया कोर्ट से सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय ,बरौनी, मोकामा, पटना ,जहानाबाद, गया, कोडरमा, रांची रेल मंडल के बोकारो -मुरी हटिया होते हुए दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा की योजना बनाई थी लेकिन पूरे विश्व के तमाम देशों में कोरोना के फैल जाने की वजह से आईआरसीटीसी ने तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए इस यात्रा को पूर्व निर्धारित तिथि 24 मार्च 2020 को स्थगित कर 30 अप्रैल 2020 को चलाने की योजना बनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.