ETV Bharat / city

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 65वें सम्मेलन में स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो भाग नहीं लेंगे भाग, सियासी गलियारों में बनी चर्चा का विषय - Jharkhand news

झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो को 20 अगस्त से कनाडा में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की 65वें सम्मेलन में भाग लेने कनाडा जाना था. लेकिन पारिवारिक और स्वास्थ्य कारणों से वे इस सम्मेलन के लिए नहीं जा रहे हैं. ऐसे में माना ये जा रहा है कि झारखंड में सियासी हलचल के कारण स्पीकर राज्य से बाहर नहीं जा रहे हैं.

65th Conference of Commonwealth Parliamentary Association
65th Conference of Commonwealth Parliamentary Association
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:34 PM IST

रांची: स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो और निरल पूर्ति के कनाडा नहीं जा रहे हैं (Rabindranath Mahato is not going Canada). के पीछे की वजह झारखंड में सियासी हलचल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारों का मानना है कि अगर कोई राजनीतिक उलटफेर होती है तो स्पीकर की भूमिका बढ़ जाती है. यही वजह है कि स्पीकर झारखंड से बाहर नहीं जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भाभी जी की राजतिलक की तैयारी, निशिकांत दुबे ने फोड़ा ट्विटर बम

20 अगस्त से कनाडा में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 65 वां सम्मेलन (65th Conference of Commonwealth Parliamentary Association) में झारखंड से आजसू विधायक लंबोदर महतो प्रतिनिधित्व करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो और निरल पूर्ति इस सम्मेलन में भाग लेने नहीं लेंगे. स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के बारे में कहा जा रहा है कि वे पारिवारिक और स्वास्थ्य कारणों से इस सम्मेलन में भाग लेने कनाडा नहीं जा रहे हैं. हालांकि स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो और निरल पूर्ति के कनाडा नहीं जाने के पीछे की वजह झारखंड में सियासी हलचल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 65 वां सम्मेलन कनाडा के हैलीफैक्स में 20 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए झारखंड से एकमात्र विधायक लंबोदर महतो गुरुवार को दिन के 12.30 बजे रांची से रवाना हुए थे.

झारखंड में सीपीए में हैं 122 सदस्य: झारखंड में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 122 सदस्य हैं. पिछले दिनों विधानसभा में हुई बैठक के दौरान सीपीए झारखंड शाखा में विधायक मनीष जायसवाल, अंबा प्रसाद, अमित कुमार मंडल, भूषण बाड़ा, नारायण दास, आलोक कुमार चौरसिया, श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता, डॉ नीरा यादव, सोनाराम सिंकू, सुधीर कुमार श्रीमती ममता देवी, श्रीमती जोबा मांझी, सीपीए झारखंड शाखा के सदस्य बनाए गया था.

इस तरह से राष्ट्रमंडल संसदीय संघ झारखंड शाखा में वर्तमान सदस्यों की कुल संख्या 122 है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में विधायक सीपी सिंह, नलिन सोरेन कोचे मुंडा, इरफान अंसारी, भूषण तिर्की,सरयू राय,राज सिन्हा तथा पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता, योगेंद्र नाथ बैठा ,रामजी लाल सारडा, जयप्रकाश गुप्ता, श्रीमती सुधा चौधरी ,अनंतराम टूडू, रामचंद्र नायक ,राधाकृष्ण किशोर, रामकुमार पाहन आदि पहले से ही सदस्य के रुप में हैं.

रांची: स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो और निरल पूर्ति के कनाडा नहीं जा रहे हैं (Rabindranath Mahato is not going Canada). के पीछे की वजह झारखंड में सियासी हलचल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारों का मानना है कि अगर कोई राजनीतिक उलटफेर होती है तो स्पीकर की भूमिका बढ़ जाती है. यही वजह है कि स्पीकर झारखंड से बाहर नहीं जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भाभी जी की राजतिलक की तैयारी, निशिकांत दुबे ने फोड़ा ट्विटर बम

20 अगस्त से कनाडा में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 65 वां सम्मेलन (65th Conference of Commonwealth Parliamentary Association) में झारखंड से आजसू विधायक लंबोदर महतो प्रतिनिधित्व करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो और निरल पूर्ति इस सम्मेलन में भाग लेने नहीं लेंगे. स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के बारे में कहा जा रहा है कि वे पारिवारिक और स्वास्थ्य कारणों से इस सम्मेलन में भाग लेने कनाडा नहीं जा रहे हैं. हालांकि स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो और निरल पूर्ति के कनाडा नहीं जाने के पीछे की वजह झारखंड में सियासी हलचल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 65 वां सम्मेलन कनाडा के हैलीफैक्स में 20 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए झारखंड से एकमात्र विधायक लंबोदर महतो गुरुवार को दिन के 12.30 बजे रांची से रवाना हुए थे.

झारखंड में सीपीए में हैं 122 सदस्य: झारखंड में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 122 सदस्य हैं. पिछले दिनों विधानसभा में हुई बैठक के दौरान सीपीए झारखंड शाखा में विधायक मनीष जायसवाल, अंबा प्रसाद, अमित कुमार मंडल, भूषण बाड़ा, नारायण दास, आलोक कुमार चौरसिया, श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता, डॉ नीरा यादव, सोनाराम सिंकू, सुधीर कुमार श्रीमती ममता देवी, श्रीमती जोबा मांझी, सीपीए झारखंड शाखा के सदस्य बनाए गया था.

इस तरह से राष्ट्रमंडल संसदीय संघ झारखंड शाखा में वर्तमान सदस्यों की कुल संख्या 122 है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में विधायक सीपी सिंह, नलिन सोरेन कोचे मुंडा, इरफान अंसारी, भूषण तिर्की,सरयू राय,राज सिन्हा तथा पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता, योगेंद्र नाथ बैठा ,रामजी लाल सारडा, जयप्रकाश गुप्ता, श्रीमती सुधा चौधरी ,अनंतराम टूडू, रामचंद्र नायक ,राधाकृष्ण किशोर, रामकुमार पाहन आदि पहले से ही सदस्य के रुप में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.