ETV Bharat / city

पहली वर्षगांठ पर मोरहाबादी मैदान में होगा कार्यक्रम, डीसी ने तैयारियों को लेकर दिए कई दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 3:45 AM IST

शनिवार को रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में बैठक की गई. इसमें सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अदिकारियों को निर्देश दिए गए.

one year of Hemant goverment
सरकार की पहली वर्षगांठ

रांची: सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में बैठक की गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्व के बारे में उपायुक्त ने विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर JAC ने की समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

उपायुक्त ने बताया कि सरकार के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाएं, सरकार की नीतियों का उद्घाटन किया जाना है. इसे लेकर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम की तैयारी की जानी है. उन्होंने कहा कि तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों के कार्य आवंटित कर दिए गए हैं. संबंधित नोडल पदाधिकारी अपने कार्य और दायित्वों का समय पर निष्पादन करें. उपायुक्त ने संबंधित कोषांग के वरीय और प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता अनुसार ड्राई रन भी करें ताकि कहीं भी किसी तरह की कमी न रह जाए.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी अतिथियों, लाभुकों और आमजनों के लिए उपायुक्त ने सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को ध्यान में रखकर बैठने की तैयारी करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश से पहले विभिन्न जगहों पर जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कहा कि हर चेकिंग पॉइंट पर हैंड सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था आवश्यक रूप से करें. इसके अलावा मिनट 2 मिनट प्रोग्राम संचालन की देखरेख, ट्रैफिक रूट चार्ट, विधि व्यवस्था, भोजन और पेयजल वितरण, चिकित्सा, शौचालय की व्यवस्था को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर पुरस्कार और परिसंपत्ति वितरण को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. उपायुक्त ने सभी विभागों, कार्यालयों से समन्वय स्थापित कर पुरस्कार, परिसंपत्ति वितरण की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है.

रांची: सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में बैठक की गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्व के बारे में उपायुक्त ने विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर JAC ने की समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

उपायुक्त ने बताया कि सरकार के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाएं, सरकार की नीतियों का उद्घाटन किया जाना है. इसे लेकर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम की तैयारी की जानी है. उन्होंने कहा कि तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों के कार्य आवंटित कर दिए गए हैं. संबंधित नोडल पदाधिकारी अपने कार्य और दायित्वों का समय पर निष्पादन करें. उपायुक्त ने संबंधित कोषांग के वरीय और प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता अनुसार ड्राई रन भी करें ताकि कहीं भी किसी तरह की कमी न रह जाए.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी अतिथियों, लाभुकों और आमजनों के लिए उपायुक्त ने सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को ध्यान में रखकर बैठने की तैयारी करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश से पहले विभिन्न जगहों पर जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कहा कि हर चेकिंग पॉइंट पर हैंड सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था आवश्यक रूप से करें. इसके अलावा मिनट 2 मिनट प्रोग्राम संचालन की देखरेख, ट्रैफिक रूट चार्ट, विधि व्यवस्था, भोजन और पेयजल वितरण, चिकित्सा, शौचालय की व्यवस्था को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर पुरस्कार और परिसंपत्ति वितरण को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. उपायुक्त ने सभी विभागों, कार्यालयों से समन्वय स्थापित कर पुरस्कार, परिसंपत्ति वितरण की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.