रांची: कोरोना ने शिक्षण व्यवस्था पर बुरा असर डाला है. अब भी शिक्षण व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है. किसी तरह ऑनलाइन कक्षाएं तो संचालित की जा रहीं हैं, लेकिन इसकी कई दुश्वारियों से विद्यार्थियों को दो-चार होना पड़ रहा है. विद्यार्थियों का कहना है कि अभी ऑनलाइन कक्षाओं के लिए हमारे यहां इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है. ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान काफी टेक्निकल इश्यू आते हैं, इससे दिक्कत आती है.
ये भी पढ़ें-रांची यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा कोर्स रहेगा जारी, आरयू वोकेशनल कोर कमेटी का निर्णय
विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा लाभ
झारखंड में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से सीनियर बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लासेस संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 9वीं से लेकर 12वीं तक स्कूलों में क्लास संचालित हो रही है. इधर कुछ विश्वविद्यालयों में भी ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी गईं हैं. लेकिन रांची विश्वविद्यालय के कॉलेजों में अभी भी ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित हो रहीं हैं. जिससे विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं. एक छात्र राहुल का कहना है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों तक ऑनलाइन क्लासेस का लाभ नहीं पहुंच रहा है. कुछ बच्चों के लिए नेटवर्क का इश्यू समस्या है तो कई के पास मोबाइल ही नहीं है. इसके बावजूद रांची विश्वविद्यालय की ओर से अब तक कोई व्यवस्था ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर नहीं की गई है.
आरयू के डीएसडब्ल्यू राजकुमार शर्मा का कहना है कि विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए समय की कोई पाबंदी नहीं है. 40 -45 मिनट की जगह एक से डेढ़ घंटा भी ऑनलाइन क्लास संचालित की जा रही है. कुछ परेशानियां हैं जिन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है.