ETV Bharat / city

बिजली उत्पादन में कमी ने सरकार की बढ़ाई चिंता, जनता की परेशानी पर विपक्ष उठा रहा सवाल - minister alamgir alam

एक तरफ गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी हुई है. वहीं दूसरी ओर पावर प्लांटों में कोयला की कमी ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ दी है. अब तो सरकार भी मानने लगी है कि बिजली की कमी झारखंड को झेलनी पड़ रही है.

problems due to low power generation in jharkhand
problems due to low power generation in jharkhand
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Apr 25, 2022, 10:17 AM IST

रांची: देश के पावर प्लांटों में बिजली उत्पादन में आई गिरावट का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. झारखंड सरकार के एकमात्र पावर प्लांट टीवीएनएल में भी कोयले की कमी होना शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक टीवीएनएल के पास 420 हजार टन कोयला स्टॉक होना चाहिए इसकी तुलना में मात्र 80 हजार टन ही कोयला है.

इसके अलावे झारखंड में संचालित डीवीसी के पावर प्लांटों में जरूरी स्टॉक से अधिक कोयला है. डीवीसी के बोकारो टीपीएस में 206 हजार टन कोयले का स्टॉक है जबकि स्टॉक 151 हजार टन होना चाहिए. चंदपुरा पावर प्लांट में भी 162 हजार टन कोयले का स्टॉक होना चाहिए इसकी तुलना में करीब 135 हजार टन कोयले का स्टॉक है. वहीं कोडरमा स्थित डीवीसी के पावर प्लांट में 330 हजार टन कोयला का स्टॉक होना चाहिए, इसकी तुलना में 152.7 टन कोयला है .

बिजली पर रार
बिजली की कमी ने सरकार की बढ़ाई चिंताः डिमांड के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने भी आम लोगों को हो रही परेशानी पर दुख जताते हुए कहा है कि गर्मी के कारण बढ़े डिमांड के अनुरूप उत्पादन नहीं हो रहा है. पंजाब सहित देश के अन्य राज्यों में भी कोयला की कमी के कारण उत्पादन पर असर पड़ा है. राज्य सरकार इसको लेकर चिंतित है और जल्द ही इसका समाधान हो जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती कर किसी तरह काम चलाया जा रहा है, मगर जल्द ही इसका समाधान निकल जायेगा.

इधर राज्य में लगातार बिजली की हो रही किल्लत पर बीजेपी विधायक और पूर्व स्पीकर सी पी सिंह ने सरकार को इसके लिए दोषी मानते हुए कहा है कि गर्मी बढ़ने के बाद डिमांड भी बिजली का बढ़ना स्वाभाविक है. लेकिन इससे पहले भी तो लगातार बिजली की किल्लत राज्यवासी झेलते आ रहे हैं. उन्होंने सरकार से सेंट्रल पूल से बिजली अधिक से अधिक खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि कोयला की कमी का बहाना बनाकर राज्य की जनता को दिगभ्रमित नहीं करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महज एक दो यूनिट हैं जो बिजली उत्पादित करता है बांकी तो सेंट्रल और निजी कंपनियों से ही खरीदी जाती रही है.

रांची: देश के पावर प्लांटों में बिजली उत्पादन में आई गिरावट का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. झारखंड सरकार के एकमात्र पावर प्लांट टीवीएनएल में भी कोयले की कमी होना शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक टीवीएनएल के पास 420 हजार टन कोयला स्टॉक होना चाहिए इसकी तुलना में मात्र 80 हजार टन ही कोयला है.

इसके अलावे झारखंड में संचालित डीवीसी के पावर प्लांटों में जरूरी स्टॉक से अधिक कोयला है. डीवीसी के बोकारो टीपीएस में 206 हजार टन कोयले का स्टॉक है जबकि स्टॉक 151 हजार टन होना चाहिए. चंदपुरा पावर प्लांट में भी 162 हजार टन कोयले का स्टॉक होना चाहिए इसकी तुलना में करीब 135 हजार टन कोयले का स्टॉक है. वहीं कोडरमा स्थित डीवीसी के पावर प्लांट में 330 हजार टन कोयला का स्टॉक होना चाहिए, इसकी तुलना में 152.7 टन कोयला है .

बिजली पर रार
बिजली की कमी ने सरकार की बढ़ाई चिंताः डिमांड के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने भी आम लोगों को हो रही परेशानी पर दुख जताते हुए कहा है कि गर्मी के कारण बढ़े डिमांड के अनुरूप उत्पादन नहीं हो रहा है. पंजाब सहित देश के अन्य राज्यों में भी कोयला की कमी के कारण उत्पादन पर असर पड़ा है. राज्य सरकार इसको लेकर चिंतित है और जल्द ही इसका समाधान हो जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती कर किसी तरह काम चलाया जा रहा है, मगर जल्द ही इसका समाधान निकल जायेगा.

इधर राज्य में लगातार बिजली की हो रही किल्लत पर बीजेपी विधायक और पूर्व स्पीकर सी पी सिंह ने सरकार को इसके लिए दोषी मानते हुए कहा है कि गर्मी बढ़ने के बाद डिमांड भी बिजली का बढ़ना स्वाभाविक है. लेकिन इससे पहले भी तो लगातार बिजली की किल्लत राज्यवासी झेलते आ रहे हैं. उन्होंने सरकार से सेंट्रल पूल से बिजली अधिक से अधिक खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि कोयला की कमी का बहाना बनाकर राज्य की जनता को दिगभ्रमित नहीं करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महज एक दो यूनिट हैं जो बिजली उत्पादित करता है बांकी तो सेंट्रल और निजी कंपनियों से ही खरीदी जाती रही है.

Last Updated : Apr 25, 2022, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.