रांची: राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीआरपीएफ की टीम ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बैंड डिस्प्ले किया. इस दौरान देशभक्ति गीतों की धुन के साथ लोगों के अंदर देशभक्ति के जज्बे को जगाने का काम किया गया.
ये भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवस विशेष: विश्व भर में झारखंड के आदिवासी खिलाड़ियों का बजता है डंका
अहम भूमिका
बता दें कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सीआरपीएफ की टीम लगातार झारखंड पुलिस के साथ अभियान चला रही है. सच कहा जाए तो झारखंड में नक्सलियों के सफाए में सीआरपीएफ की बेहद अहम भूमिका है.