रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र के मुडहर पहाड़ के पास सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई है. पिठोरिया के साप्ताहिक बाजार से सब्जी की खरीदारी कर लौट रही गर्भवती महिला को बाइक ने टक्कर मार दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई.
बाजार कर लौट रही थी महिला
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. जिससे रांची-पिठोरिया पतरातू मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. पिठोरिया के डहुटोली निवासी उर्मिला देवी साप्ताहिक बाजार से बाजार कर अपने घर लौट रही थी उसी दौरान हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- कोल इंडिया में 100 फीसदी एफडीआई का विरोध, ट्रेड यूनियन ने कहा- 24 सितंबर को होगा देशव्यापी हड़ताल
घंटों रहा सड़क जाम
स्थानीय लोगों ने घंटों पिठोरिया पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और शव को पिठोरिया चौक में ही रख कर प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन की एक न सुनी. मामला बिगड़ता देख एएसपी अमित रेनू और कांके सीओ, कांके थाना मौके पर पहुंचे और लगभग चार घंटे कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
10 हजार तत्काल दिए गए
वहीं, कांके सीओ ने मृतका के परिवारों को तत्काल राहत कोष से 10000 रुपए दिया. लोगों को समझाया बुझाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.