रांची: जिले में मंगलवार को झारखंड मंत्रालय सभागार में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां राज्य के जनसंपर्क अधिकारियों को ट्विटर इंडिया, फेसबुक और पीडब्ल्यूसी के अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने जनसंपर्क अधिकारियों को सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी.
डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है. फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्स एप्प जैसे सोशल मीडिया टूल्स का पूरी स्ट्रैटजी और प्लानिंग बनाकर इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
सोशल मीडिया बन चूका है रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर कोई व्यक्ति सरकारी योजनाओं को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी चाहता है तो उसका तुरंत जवाब दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया वर्तमान में आम आदमी के रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. यह सरकारी अधिकारियों के लिए भी काम करने के तरीके को बेहद आसान और कारगर बना दिया है. सोशल मीडिया के जरिए जहां देश-दुनिया के पल-पल की गतिविधियों से अवगत हो रहे हैं. वहीं सूचनाओं का आदान-प्रदान भी काफी तेजी से हो रहा है. खासकर जन संपर्क के क्षेत्र में परंपरागत साधनों के साथ न्यू मीडिया के उपयोग से लोगों तक सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में काफी आसानी हो गई है.
ये भी देखें- 29 अगस्त से दौड़ेगी हटिया सांकी पैसेंजर और रांची टाटानगर एक्सप्रेस, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
उन्होंने जन संपर्क पदाधिकारियों से कहा कि वे यहां प्रशिक्षण लेने के बाद सोशल मीडिया का और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करेंगे ताकि सरकार की योजनाओं का व्यापक और वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार हो सके. ट्विटर इंडिया, फेसबुक और पीडब्ल्यूसी के अधिकारियों ने इनके इस्तेमाल के लाभ समेत सभी संबंधित जानकारियां भी दी.