रांचीः राजधानी रांची के तीन प्रमुख थानों के थानेदार बदल दिए गए हैं. जिनमें बरियातू जगन्नाथपुर और अनगड़ा सर्किल में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है. वहीं पूर्व से बरियातू और जगन्नाथपुर में पदस्थापित दोनों थानेदारों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
कौन कहा गया
- सपन कुमार महता - बरियातू थाना, प्रभारी
- अभय कुमार सिंह - जग्गनाथपुर थाना, प्रभारी
- राजकुमार यादव - अनगड़ा सर्किल इंस्पेक्टर
- संजीव कुमार - पुलिस लाइन, रांची
- अनूप कर्मकार - पुलिस लाइन, रांची
जग्गनाथपुर थाना प्रभारी का भी हुआ तबादला
इस बार सबसे चौंकाने वाला तबादला जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार का हुआ है. अनूप कर्मकार राजधानी के चर्चित थानेदार रहे हैं. कई बार वे विवादों में भी रहे हैं. विवादों से जुड़े रहने के बाद भी लंबे समय तक अनूप कर्मकार जग्गनाथपुर के थाना प्रभारी बने रहें.
ये भी पढ़ें- अंडर-19 महिला हॉकी टूर्नामेंट: सेमीफाइनल में पहुंचा मेजबान झारखंड, ओडिशा के साथ है भिड़ंत
वहीं, जगन्नाथपुर के नए थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने अपना अधिकांश समय सीबीआई में डेपुटेशन पर गुजारा है. अभय कुमार सिंह एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं. उन्होंने लंबा समय सीबीआई में गुजारा है अनुमान है कि उनकी इस योगिता का फायदा रांची पुलिस को मिलेगा.