दुमका: जिला के जामा प्रखंड क्षेत्र के मोतीहारा नदी पर जामा से बारापलासी जाने वाले मुख्य पथ पर ग्रामीण विकास विभाग ने करोड़ों की लागत से पुल निर्माण कराया था. पुल के एक पिलर के दबने से अन्य तीन पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. माना जा रहा कि जो कभी भी टूट कर गिर सकता है. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक, पुल के क्षतिग्रस्त होने पर स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता पुल की जांच पड़ताल की और पुष्टि के बाद पुल के दोनों छोर पर मिट्टी डालकर आवागमन बंद करवा दिया गया, ताकि कोई हादसा न हो सके.
इसके बावजूद लोग जान हथेली पर रखकर पुल के रास्ते से मिट्टी हटाकर आवागमन कर रहे थे. जिसकी जानकारी के बाद विभाग ने दीवार खड़ा कर रास्ता बंद करवा दिया. ग्राम प्रधान मुकेश कुमार मिश्र का कहना है कि पुल निर्माण से गांव वाले राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन पिलर दबने की जानकारी के बाद अनहोनी की चिंता सता रही है. इतने कम समय में पुल का क्षतिग्रस्त होने से गुणवत्ता पर सवाल उठता है.