रांची: राजधानी का हिंदपीढ़ी कोरोना कंटेनमेंट जोन बन चुका है. अब पुलिस वहां और सख्ती से पेश आनेवाली है, वहां से बेवजह निकलने वालों की अब खैर नहीं. निकलते हुए पकड़े जाने पर पुलिस अब गैर जमानतीय धारा में केस कर सीधे जेल भेजेगी.
लगातार हो रही घुस पैठ के वजह से लिया गया निर्णय
कंटेनमेंट जोन प्रभारी बनाए गए ट्रैफिर अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि अब हिंदपीढ़ी के किसी भी सील प्वाइंट या अन्य जगहों पर लीकेज बनाकर निकलने वालों पर गैर जमानतीय धारा में केस कर जेल भेजा जाएगा. इसके लिए हिंदपीढ़ी और अरगोड़ा थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है. बता दें कि हिंदपीढ़ी में स्थायी रूप से 15 एक्जिट और इंट्रेंस प्वाइंट को सील कर दिया गया है, केवल गुरुनानक स्कूल होते हुए सुजात चौक के पास एक एंट्री और एक्जिट प्वाइंट खोलकर रखा गया है, अन्य जगहों से लोगों का आना-जाना बंद है. इसके बावजूद हरमू नदी किनारे से कुछ असामाजिक तत्व किस्त के लोग लगातार निकलने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि पुलिस का कड़ा पहरा होने की वजह से कोई नहीं निकल पा रहा है. हर संभावित लीकेज को भी पुलिस की ओर से सील करते हुए वहां पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. ताकिं वहां से कोई बाहर न निकल सके, न ही कोई अंदर आ सके. नदी के किनारे वाले पूरे एक किलोमीटर के दायरे में कड़ा पहरा लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची: रेल मंडल ने शुरू की हवाई निगरानी, ड्रोन से रखी जा रही है पैनी नजर
इन रास्तों को किया गया सील
सील किए गए प्रवेश मार्गों में सुजाता चौक से कुछ दूर आगे हीरो शोरूम के पास, उसके बाद रतन पीपी चौक हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट, मल्लाहटोली गली, अंजुमन प्लाजा के बगल वाली गली जो राइन मोहल्ला वाली गली, लेक रोड से इमली चौक वाली गली, छत्ता मस्जिद के समीप वाली गली, मारवाड़ी कॉलेज वाली गली, छोटा तालाब के दोनों ओर की सड़क, नूर नगर मोहल्ला, हरमू रोड का कुम्हारटोली और कडरू स्थित लाला लाजपत राय मिडिल स्कूल से कडरू निकलने वाली सड़क, पीपी कंपाउंड से नाला रोड और कुर्बान चौक जाने वाली सड़क के अलावा हिंदपीढ़ी के भीतर भी कई एंट्री और एक्जिट प्वाइंट्स को सील किया गया है. जहां अब पुलिस का कड़ा पहरा भी है.