ETV Bharat / city

रांची हिंसा: दिल्ली से आए मौलाना की पीसी प्रशासन ने रोकी, स्थानीय मुस्लिम ने कहा- बाहर से आकर लोग कर रहे अमन चैन खराब - Jharkhand news

रांची में हुई हिंसा के बाद दिल्ली से आए जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की कोशिश की. पुलिस ने पीसी को गैरकानूनी बताते हुए बीच में ही रुकवा दिया. इस दौरान स्थानीय मुस्लिम समाज के व्यक्ति ने भी आरोप लगाया कि बाहर से आकर लोग दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

Police stopped press conference of Maulana Hakimuddin
Police stopped press conference of Maulana Hakimuddin
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 7:06 PM IST

रांची: राजधानी रांची में मौहाल जैसे-जैसे सुधर रहे हैं वैसे-वैसे सियासत भड़कती जा रही है. जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन दिल्ली से आकर कडरू के मदरसा हुसैनिया में एक प्रेस कांफ्रेंस करने की कोशिश की. मौके पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे और उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही रोक दिया. इस दौरान एक स्थानीय मुसलमान ने मौलाना पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: रांची पुलिस की अपील, अफवाह पर ध्यान ना दे, सोशल मीडिया पर टीका टिप्पणी से बचें, नहीं तो होगी कार्रवाई



शुक्रवार को रांची में हिंसक घटना के बाद माहौल तेजी से सुधर रहा है. इस बीच दिल्ली से रांची पहुंचे जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, लेकिन मौके पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे और पीसी को रुकवा दिया. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में 144 धारा लागू है ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना कानूनी तौर पर जायज नहीं है.

इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मौलाना हकीमुद्दीन ने इस घटना में मारे गए लोगों के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस देश में अमन और शांति बिगड़ गई है. उन्होंने लोगों से देश भर में अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है.


हालांकि जब वे मीडिया से बात कर रहे थे उसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने मौलाना हकीमुद्दीन पर गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा कि रांची शहर की परेशानियों को बताने वाले बाहर से लोग क्यों आ रहे हैं. स्थानीय व्यक्ति ने आरोप लगाया कि बाहरी लोग आकर ही दंगा फसाद करवा रहे हैं. ऐसे लोग रांची शहर के अमन चैन को खराब करने आ रहे हैं. उसका कहना था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जमावड़ा हो रहा है और इससे दंगा फैलता है. स्थानीय व्यक्ति ने आरोप लगाया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश से रांची में दंगा फैलाने की कोशिश हो रही है.

रांची: राजधानी रांची में मौहाल जैसे-जैसे सुधर रहे हैं वैसे-वैसे सियासत भड़कती जा रही है. जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन दिल्ली से आकर कडरू के मदरसा हुसैनिया में एक प्रेस कांफ्रेंस करने की कोशिश की. मौके पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे और उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही रोक दिया. इस दौरान एक स्थानीय मुसलमान ने मौलाना पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: रांची पुलिस की अपील, अफवाह पर ध्यान ना दे, सोशल मीडिया पर टीका टिप्पणी से बचें, नहीं तो होगी कार्रवाई



शुक्रवार को रांची में हिंसक घटना के बाद माहौल तेजी से सुधर रहा है. इस बीच दिल्ली से रांची पहुंचे जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, लेकिन मौके पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे और पीसी को रुकवा दिया. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में 144 धारा लागू है ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना कानूनी तौर पर जायज नहीं है.

इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मौलाना हकीमुद्दीन ने इस घटना में मारे गए लोगों के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस देश में अमन और शांति बिगड़ गई है. उन्होंने लोगों से देश भर में अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है.


हालांकि जब वे मीडिया से बात कर रहे थे उसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने मौलाना हकीमुद्दीन पर गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा कि रांची शहर की परेशानियों को बताने वाले बाहर से लोग क्यों आ रहे हैं. स्थानीय व्यक्ति ने आरोप लगाया कि बाहरी लोग आकर ही दंगा फसाद करवा रहे हैं. ऐसे लोग रांची शहर के अमन चैन को खराब करने आ रहे हैं. उसका कहना था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जमावड़ा हो रहा है और इससे दंगा फैलता है. स्थानीय व्यक्ति ने आरोप लगाया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश से रांची में दंगा फैलाने की कोशिश हो रही है.

Last Updated : Jun 12, 2022, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.