ETV Bharat / city

कश्मीरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर रही प्रोफाइलिंग, पीस कमिटी की भूमिका भी होगी अहम

रांची में कश्मीरियों पर हमले को लेकर पुलिस अलर्ट है. सर्दियों के मौसम में राजधानी सहित झारखंड के अलग-अलग शहरों में जम्मू कश्मीर से आकर कारोबारी ऊनी कपड़ों का कारोबार करते हैं. ऐसे में कश्मीरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है. पुलिस रांची में रहने वाले कश्मीरियों का प्रोफाइल तैयार कर रही है.

Police making profile for safety of Kashmiris
कश्मीरियों की सुरक्षा
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 4:10 PM IST

रांची: सर्दियों के मौसम में राजधानी रांची सहित झारखंड के अलग-अलग शहरों में जम्मू कश्मीर से आकर ऊनी कपड़ों का कारोबार करने वाले कारोबारियों को पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. हाल के दिनों में रांची में कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट के मामले सामने आने के बाद पुलिस पूरी प्लानिंग के साथ ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं: रांची में कश्मीरी युवकों संग मारपीट, जल्द से जल्द शहर छोड़ने की दी धमकी




कश्मीरियों पर हुए हमले को लेकर राजधानी की पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस रांची में रहने वाले कश्मीरियों का प्रोफाइल तैयार कर रही है. इसमें उनकी संख्या कितनी है, वे किन इलाकों में रहते हैं और किन-किन इलाकों में जाकर व्यापार करते हैं. यह सभी डेटा प्रोफाइल में शामिल रहेगा. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय पीस कमेटी सदस्यों को यह जिम्मेवारी दी गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले कश्मीरियों की सूची तैयार कर उपलब्ध करवाएं. साथ ही उनके पहचान पत्र और फोन नंबर को भी उस सूची में शामिल करें, ताकि अगर उन्हें जरूरत पड़े तो वह पुलिस तक पहुंच सके, या फिर किसी संकट में होने की स्थिति के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो वे उनसे संपर्क कर सके. प्रोफाइल बनाने के साथ-साथ पुलिस उन तत्वों का भी पता लगा रही है जो इस तरह के काम कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर



50 सालों से नहीं आया था मामला सामने

रांची में जम्मू कश्मीर से आने वाले अधिकांश कारोबारी सर्दियों के मौसम में ही अपना कारोबार करते हैं. कश्मीर में बने ऊनी कपड़े लेकर वे सभी राजधानी आते हैं और यहां फिर किसी इलाके में किराए के मकान में रहकर पूरे राजधानी में घूम-घूम कर कारोबार करते हैं. यह सिलसिला लगभग 50 सालों से चल रहा है. इससे पहले कभी भी कश्मीरी कारोबारियों को किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा.

इसे भी पढे़ं: कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट मामला: बाइक टक्कर के बाद हुई थी मारपीट, कश्मीरी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज



दो घटनाएं आ गई सामने

कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट के दो मामले सामने आ गए हैं. यह मामले ऐसे थे जिनकी वजह से राजधानी रांची का माहौल खराब होते-होते बचा. दोनों ही मामले रांची के डोरंडा इलाके से सामने आए थे. पहले मामले में एक नशेड़ी की भूमिका सामने आई थी. जिसे पुलिस ने त्वरित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं दूसरी घटना भी डोरंडा इलाके में ही हुई. जिसके बाद मामला इतना बिगड़ा कि स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव तक किया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई.



साजिश की आशंका

झारखंड में कारोबार करने वाले कश्मीरी कारोबारियों को कभी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है. लेकिन आखिर क्या वजह है कि अब उन्हें निशाना बनाए जाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस इसकी पड़ताल गहराई से कर रही है. सूचना के मुताबिक पुलिस को यह जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व कश्मीर में हुए कुछ हमलों के मामले को जोड़कर राजधानी का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. रांची पुलिस वैसे लोगों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढे़ं: चांदी चोरी मामला: सिमडेगा एसपी का ऑडियो वायरल होने के मामले में जांच तेज, पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी से मांगी रिपोर्ट




अफवाह उड़ाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

जम्मू कश्मीर के रहने वाले कारोबारियों पर हमले को लेकर कई तरह की अफवाहें राजधानी में फैलाई गई. धार्मिक और पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगवाए गए. लेकिन पुलिस के जांच में ऐसे किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है. अब ऐसे में पुलिस यह जांच कर रही है कि किन लोगों के द्वारा यह बातें राजधानी में फैलाई जा रही है. पुलिस अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनपर भी कार्रवाई करने के मूड में है.

रांची: सर्दियों के मौसम में राजधानी रांची सहित झारखंड के अलग-अलग शहरों में जम्मू कश्मीर से आकर ऊनी कपड़ों का कारोबार करने वाले कारोबारियों को पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. हाल के दिनों में रांची में कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट के मामले सामने आने के बाद पुलिस पूरी प्लानिंग के साथ ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं: रांची में कश्मीरी युवकों संग मारपीट, जल्द से जल्द शहर छोड़ने की दी धमकी




कश्मीरियों पर हुए हमले को लेकर राजधानी की पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस रांची में रहने वाले कश्मीरियों का प्रोफाइल तैयार कर रही है. इसमें उनकी संख्या कितनी है, वे किन इलाकों में रहते हैं और किन-किन इलाकों में जाकर व्यापार करते हैं. यह सभी डेटा प्रोफाइल में शामिल रहेगा. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय पीस कमेटी सदस्यों को यह जिम्मेवारी दी गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले कश्मीरियों की सूची तैयार कर उपलब्ध करवाएं. साथ ही उनके पहचान पत्र और फोन नंबर को भी उस सूची में शामिल करें, ताकि अगर उन्हें जरूरत पड़े तो वह पुलिस तक पहुंच सके, या फिर किसी संकट में होने की स्थिति के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो वे उनसे संपर्क कर सके. प्रोफाइल बनाने के साथ-साथ पुलिस उन तत्वों का भी पता लगा रही है जो इस तरह के काम कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर



50 सालों से नहीं आया था मामला सामने

रांची में जम्मू कश्मीर से आने वाले अधिकांश कारोबारी सर्दियों के मौसम में ही अपना कारोबार करते हैं. कश्मीर में बने ऊनी कपड़े लेकर वे सभी राजधानी आते हैं और यहां फिर किसी इलाके में किराए के मकान में रहकर पूरे राजधानी में घूम-घूम कर कारोबार करते हैं. यह सिलसिला लगभग 50 सालों से चल रहा है. इससे पहले कभी भी कश्मीरी कारोबारियों को किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा.

इसे भी पढे़ं: कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट मामला: बाइक टक्कर के बाद हुई थी मारपीट, कश्मीरी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज



दो घटनाएं आ गई सामने

कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट के दो मामले सामने आ गए हैं. यह मामले ऐसे थे जिनकी वजह से राजधानी रांची का माहौल खराब होते-होते बचा. दोनों ही मामले रांची के डोरंडा इलाके से सामने आए थे. पहले मामले में एक नशेड़ी की भूमिका सामने आई थी. जिसे पुलिस ने त्वरित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं दूसरी घटना भी डोरंडा इलाके में ही हुई. जिसके बाद मामला इतना बिगड़ा कि स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव तक किया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई.



साजिश की आशंका

झारखंड में कारोबार करने वाले कश्मीरी कारोबारियों को कभी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है. लेकिन आखिर क्या वजह है कि अब उन्हें निशाना बनाए जाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस इसकी पड़ताल गहराई से कर रही है. सूचना के मुताबिक पुलिस को यह जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व कश्मीर में हुए कुछ हमलों के मामले को जोड़कर राजधानी का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. रांची पुलिस वैसे लोगों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढे़ं: चांदी चोरी मामला: सिमडेगा एसपी का ऑडियो वायरल होने के मामले में जांच तेज, पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी से मांगी रिपोर्ट




अफवाह उड़ाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

जम्मू कश्मीर के रहने वाले कारोबारियों पर हमले को लेकर कई तरह की अफवाहें राजधानी में फैलाई गई. धार्मिक और पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगवाए गए. लेकिन पुलिस के जांच में ऐसे किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है. अब ऐसे में पुलिस यह जांच कर रही है कि किन लोगों के द्वारा यह बातें राजधानी में फैलाई जा रही है. पुलिस अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनपर भी कार्रवाई करने के मूड में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.