रांची: कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लोग नहीं चेत रहे. सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाने वाला हिंदपीढ़ी के अलावा पूरे शहर में पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का अनुपालन कराने में फेल नजर आ रही है. लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे.
हिंदपीढ़ी के गली-मोहल्लों में युवकों की टोली घूमती नजर आ रही है. लालपुर सब्जी मंडी, नागाबाबा खटाल सब्जी मंडी, हटिया सब्जी मंडी, डोरंडा सब्जी मंडी सहित कई जगहों पर लोगों की भीड़ जुट जाती है. प्रशासन ने थोड़ी छूट दी, इसका लोग फायदा उठा रहे. न फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा, न ही कोरोना के संक्रमण से लोग बचते नजर आ रहे. शाम और सुबह के समय टहलने वाले कई जगहों पर दिखाई देने लगे है. हालांकि, दिन में शहर में सन्नाटा पसरा रह रहा. इधर, आईजी ने एसएसपी को सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. इसे तोड़ने वालों पर कार्रवााई की बात कही है.
हिंदपीढ़ी में भीड़ देख रुक गए थे आईजी
आईजी नवीन सिंह हिंदपीढ़ी का जायजा लेने पहंचे थे. भ्रमण के दौरान महिलाओं और युवकों की भीड़ नजर आई. इस दौरान आईजी रुक गए. रुककर खुद महिलाओं को बुलाकर उन्हें समझाया और वापस भेजा. अन्य जगहों पर भी दिखी भीड़ पर पुलिसकर्मियों को उन्हें हटने का निर्देश दिया.
लाउस्पीकर पर किया गया अनाउंसमेंट
आईजी की फटकार के बाद कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल और हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने पूरे हिंदपीढ़ी इलाके में लाउडस्पीकर जरिए अनाउंसमेंट किया. अनाउंसमेंट कर सभी को घरों में रहने की अपील की गई. लोगों को कर्फ्यू का हवाला देकर घरों में रहने की अपील की गई. इधर, शहर के चौक-चौराहों पर लगी लाउडस्पीकर पर भी अनाउंसमेंट जारी है.
ये भी पढ़ें: पांच अप्रैल को दीप जलाकर कोरोना के अंधकार को चुनौती देना है : पीएम मोदी
लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में दो पर प्राथमिकी
लॉकडाउन के दौरान बेवजह सडकों पर घूमने वालों के खिलाफ शुक्रवार को अरगोड़ा थाना में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी निवासी विकास लोहरा और अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पिपराटोली निवासी शुभम गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों अरगोड़ा गैस गोदाम के पास बेवजह घूम रहे थे. दोनों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है.