नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई(मंगलवार) को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. यहां बाबानगरी देवघर का दौरा करेंगे. जहां करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेगे. पीएम मोदी ने अपने देवघर आगमन को लेकर ट्वीट किया है. अपने दौरे की जानकारी देने के साथ-साथ उन्होंने बाबाधाम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देवघर में कल होने वाले कार्यक्रम में कई सड़क, रेल और बुनियादी कार्यों का भी शुभारंभ होगा या उनका शिलान्यास किया जाएगा. इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी. इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.
-
Baidyanath Dham, Deoghar is one of the most sacred sites for us. It draws people from all over the world. During the programme tomorrow, some components of the Development project at the Temple would be inaugurated which would boost spiritual tourism. pic.twitter.com/2C0TDBZNq4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Baidyanath Dham, Deoghar is one of the most sacred sites for us. It draws people from all over the world. During the programme tomorrow, some components of the Development project at the Temple would be inaugurated which would boost spiritual tourism. pic.twitter.com/2C0TDBZNq4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022Baidyanath Dham, Deoghar is one of the most sacred sites for us. It draws people from all over the world. During the programme tomorrow, some components of the Development project at the Temple would be inaugurated which would boost spiritual tourism. pic.twitter.com/2C0TDBZNq4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022
अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि बैद्यनाथ धाम, देवघर हमारे लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है. यह दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है. कार्यक्रम के दौरान कल मंदिर के कुछ विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा. जिससे आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
-
At the programme in Deoghar tomorrow, many road, rail and infra works will also be launched or their foundation stones would be laid. These works will enhance commerce and connectivity. The local economy will also be a boost due to these works.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">At the programme in Deoghar tomorrow, many road, rail and infra works will also be launched or their foundation stones would be laid. These works will enhance commerce and connectivity. The local economy will also be a boost due to these works.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022At the programme in Deoghar tomorrow, many road, rail and infra works will also be launched or their foundation stones would be laid. These works will enhance commerce and connectivity. The local economy will also be a boost due to these works.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबा नगरी आ रहे हैं. आस्था की इस धरती से 16,835 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एयरफोर्स के विशेष विमान से पीएम मोदी 1 बजकर 5 मिनट पर देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद 1 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 15 मिनट तक नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट परिसर स्थित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. फिर 2 बजकर 40 मिनट पर बाबा दरबार पहुंचेंगे.
मंदिर प्रांगण में पीएम मोदी करीब 20 मिनट रहेंगे. इस दौरान बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे. पूजा के बाद प्रधानमंत्री 3 बजकर 15 मिनट पर देवघर कॉलेज ग्राउंड स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. जनसभा स्थल पर भारी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है. इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है. देवघर कॉलेज स्थित जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी करीब एक घंटा समय देंगे. यहां वह जनसभा को संबोधित भी करेंगे.