रांची: रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए सांसद के केंद्रीय कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच रेडियो का वितरण किया गया.इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ समेत बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गौरव और संस्कृति को जानना चाहिए
इस मौके पर सांसद संजय सेठ ने बताया कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मन की बात में देश की गौरव और संस्कृति और इतिहास को बताते हैं उसे प्रत्येक व्यक्ति को जानना बेहद जरूरी है. इसीलिए ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुनकर जानकारी प्राप्त कर सकें. प्रधानमंत्री के ओजस्वी वाणी को सुनकर उत्साहित हूं इसीलिए आज सभी विधानसभा क्षेत्र के मंडल कार्यकर्ताओं को रेडियो दिया गया.
पार करेंगे 65 सीट का लक्ष्य
वहीं सांसद संजय सेठ ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी के 65 पार के लक्ष्य को हम जरूर प्राप्त करेंगे. जनता हमें चुनकर फिर से सरकार में लाएगी. वहीं उन्होंने दीपावली पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुनकर कहा कि दीपावली का उत्साह लोगों के बीच प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुनकर और भी बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें- मां लक्ष्मी को प्रिय है नई धान की बाली और कमल के फूल, 50 साल बाद बन रहा है शुभ संयोग
सिद्धांत और विचार लोगों तक पहुंचाना लक्ष्य
वही रांची के सांसद कार्यालय पहुंचे मंडल कार्यकर्ताओं में भी मन की बात सुनने को लेकर काफी उत्साह देखा गया. खिजरी विधानसभा से पहुंची कार्यकर्ता निर्मला बताती हैं कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुनकर अति प्रसन्नता हुई. इसके साथ ही सांसद ने दीपावली के मौके पर उपहार के रूप में मिले रेडियो में प्रसारित प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुनकर लोगों के बीच उनके सिद्धांत और विचार को पहुंचाने का काम करूंगी. कार्यकर्ता रोहित शारदा बताते हैं कि प्रधानमंत्री के ओजस्वी वाणी को सुनने के लिए ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में भी लोग उत्सुक रहते हैं. इसीलिए लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनाने के लिए सांसद ने जो रेडियो दिया है उसका उपयोग करेंगे.
रन फॉर यूनिटी में भाग लेने की अपील
सभी कार्यकर्ताओं ने 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने की बात पर उत्साह दिखाया. बता दें कि पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लोगों से रन फॉर यूनिटी में भाग लेने की अपील की है.