रांची: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन ने पहली बार दुनिया को रोक दिया है. खेल जगत भी थमा हुआ है. खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं. वहीं, झारखंड के हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय कैंप में थे, सारे घर लौट आए हैं. इनमें कई खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-रांचीः हिंदपीढ़ी में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप, निजी डायलसिस सेंटर को किया सील
घर वापस लौटने वालों में अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर निक्की प्रधान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस समय झारखंड का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के आगे अभ्यास के अलावा खुद को फिट रखना ज्यादा चुनौतीपूर्ण है. इस वजह से खिलाड़ी जहां भी हैं अपनी तरफ से खुद को फिट रखने में जुटे हैं. अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे ने सिमडेगा स्थित अपने गांव करंगागुंडी नवाटोली से वीडियो जारी कर बताया कि वह कैंप से लौटने के बाद किसी से नहीं मिल रही है. संगीता घर के पास एक पक्के में अकेले गेंद ड्रिबल कर रही है. प्रैक्टिक्स कर रही है. एक अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ब्यूटी डूंगडुंग खेल में अपनी पीठ पर ईंट रखकर कर एक्सरसाइज कर रही हैं, जिससे वह फिट रह सकें. फुटबॉलर पूर्णिमा कुमारी टुकुपानी गांव में फुटबॉल से प्रैक्टिक्स कर रही है. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर प्रतीक्षा लकड़ा स्कीपिंग से अपने आप को फिट रख रही है.
वहीं, दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी वीडियो साझा कर यह जानकारी दी है कि वह अपने आप को फिट रखने के लिए लगातार घरों में ही रहकर प्रैक्टिस कर रहे हैं और लोगों से घरों में रहकर ही देश हित में कदम उठाने की अपील भी कर रहे हैं. अपने और अपनों का ख्याल रखने की भी अपील ये खिलाड़ी लगातार कर रहे हैं.