रांची: लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें उनके मूल राज्य वापस भेजने के मकसद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई. कम ट्रेनों के परिचालन के कारण आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल पाई. इधर, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अब से 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल सकेंगी जो आगे चलकर बढ़ सकती है.
दरअसल, मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है. आज का दिन श्रमिकों के लिए राहत भरा है, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पाएगी. उन्होंने आगे लिखा है कि भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार 200 नॉन एसी ट्रेन चलाएगा. इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होगी.
इसके लिए राज्य सरकारों से आग्रह करते हुए कहा कि श्रमिकों की सहायता करें और उन्हें नजदीकी पास रजिस्टर कर लिस्ट रेलवे को दें. वहीं उन्होंने श्रमिकों से भी आग्रह करते हुए अपने जगहों पर रहने की अपील की है और कहा कि आप भारतीय रेलवे पर भरोसा रखें. बहुत जल्द भारतीय रेल आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगा.