रांचीः उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई युद्ध स्तर पर जारी है. रांची पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दिल्ली और बिहार के बक्सर में छापेमारी कर संगठन की प्रमुख निवेशक लिली सहित चार को धर दबोचा है. रांची पुलिस की टीम ने बक्सर से फरार चल रहे निवेश, ध्रुव और शुभम को गिरफ्तार किया है. वहीं दिल्ली में छापेमारी कर लिली को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का इन्वेस्टर गिरफ्तार, सरगना निवेश की तलाश जारी
दिल्ली से पकड़ी गई लिलीः रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को यह जानकारी मिली थी कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के पैसे का निवेश दिल्ली के कई होटलों में किया गया है. जानकारी यह भी मिली थी कि निवेश तथाकथित पत्नी लिली जिसके और भी कई नाम है वो पीएलएफआई सुप्रीमो का पैसा दिल्ली में इन्वेस्ट करती है. सूचना के आधार पर रांची पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर लिली को धर दबोचा है जल्द ही पुलिस की टीम उसे रांची लेकर आएगी.
निवेश, ध्रुव और शुभम बक्सर से गिरफ्तारः रांची में पीएलएफआई संगठन के पैसों की वसूली करने के मामले में फरार चल रहे निवेश, ध्रुव और शुभम को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 12 लाख रुपये और 15 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं. बता दें कि निवेश के घर में छापेमारी के दौरान पुलिस को 61 लाख रुपये मिले थे, वहीं पुलिस ने उसके घर से बीएमडब्ल्यू और थार जैसे महंगे कार भी जब्त किए थे. इस मामले निवेश के पिता और भाई को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. दिल्ली से गिरफ्तार लिली और बक्सर से गिरफ्तार निवेश, ध्रुव और शुभम को पुलिस देर शाम तक रांची लेकर आ सकती है.
निवेश के पास से बरामद सामान इंटरनेशनल कनेक्शन खंगाल रही है रांची पुलिसः रांची पुलिस इस मामले में इंटरनेशनल कनेक्शन भी खंगाल रही है. आरोपी निवेश के पास विदेशी हथियार भी हैं. पुलिस को यह पता लगा है कि निवेश कुमार के पास विदेशी हथियार भी है. जिसकी तस्वीर उसने वायरल की थी. पुलिस का कहना है कि पीएलफआई के लेवी के पैसे से निवेश विदेशों से हथियार खरीदता था और उस हथियार को सुप्रीमो दिनेश गोप तक पहुंचाता था. पुलिस इंटरनेशनल कनेक्शन की भी जांच कर रही है.
पूरा परिवार कर रहा था पीएलएफआई के लिए कामः जेल भेजे जा चुके निवेश के पिता सुभाष ने पुलिस को बताया है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और उसके बेटे निवेश के बीच गहरे संबंध हैं. जो 61लाख रुपये बरामद हुए हैं वो उनके पुत्र निवेश ने ही लाकर घर पर रखा था. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश ने इस राशि को किसी बिजनेस में इनवेस्ट और हथियार खरीदने के लिए कहा था.
निवेश के घर से कई दस्तावेज बरामदः रांची पुलिस ने निवेश कुमार के धुर्वा आदर्श नगर स्थित घर पर छापेमारी की थी. वहीं से पुलिस ने निवेश के पिता सुभाष और भाई प्रवीण को पकड़ा था. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो कई अहम जानकारी मिली. निवेश के घर से करीब एक दर्जन बैंक पासबुक भी बरामद किया गया. पासबुक निवेश कुमार, उसके पिता सुभाष पासवान, भाई प्रवीण कुमार समेत अन्य के नाम पर हैं पुलिस को यह जानकारी मिली कि निवेश और उसके परिवार के सदस्यों के नाम से एक दर्जन बैंकों में खाते संचालित हो रहे हैं. इन खातों में एक करोड़ से अधिक राशि जमा है. पुलिस को शक है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप लेवी की राशि वसूलने के बाद इन्हीं आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है. ताकि पुलिस जब उसे पकड़े तो राशि नहीं मिले. इस वजह से पुलिस सभी बैंक खातों को फ्रीज करने की तैयारी कर रही है।
सुप्रीमो दिनेश जमीन और कंपनी में इनवेस्ट कर रहा पैसाः पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप लेवी की रकम वसूलने के बाद उसे जमीन खरीदने और कंपनी में इनवेस्ट कर रहा है. इस बात का खुलासा निवेश के घर से बरामद जमीन और कंपनी के कागजात से हुआ. पुलिस ने करीब एक दर्जन कागजात बरामद किया है. इसमें अधिकतर कागजात जमीन के हैं. जिसे निवेश ने खरीदा है. पुलिस को आशंका है कि दिनेश गोप ने लेवी की रकम निवेश को दी. उसी रकम के जरिए दिनेश गोप के कहने पर उसने जमीन खरीदी और कंपनी में राशि इनवेस्ट किया है. हालांकि पुलिस ने जब्त दस्तावेजों की जांच शुरू कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि निवेश के पकड़े जाने के बाद सारा मामला साफ हो जाएगा.