रांची: राज्य में बुधवार से पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर 2 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ोतरी होने के बाद पेट्रोल की कीमत 68 रुपए 72 पैसे से बढ़कर 71 रुपए 22 पैसे हो गए हैं, तो वहीं डीजल के दाम 63 रुपए 56 पैसे से बढ़कर 66 रुपए 6 पैसे हो गए हैं.
नई दरें लागू
पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी पर राजधानीवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने राज्य सरकार के इस निर्णय को सही ठहराया, तो वहीं कुछ लोगों ने राज्य सरकार के इस निर्णय पर ऐतराज भी जताया. पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने के बाद रांची के डॉक्टर रविंद्र कुमार बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान सभी आर्थिक गतिविधियां बंद पड़ी हुई थी. ऐसे में सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी जरूरी थी.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: नदी में डूबने से एक शख्स की मौत
कई लोगों का समर्थन
वहीं, स्थानीय पार्थ सारथी चौधरी बताते हैं कि राज्य सरकार के इस निर्णय का वे समर्थन करते हैं, क्योंकि राज्यवासियों के लिए राजस्व की प्राप्ति के लिए तेल और ईंधन के दामों में बढ़ोतरी अहम होता है. इसलिए राज्य सरकार की परेशानी को देखते हुए हम राज्यवासियों को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के निर्णय का समर्थन करना चाहिए.
कुछ लोगों ने ऐतराज जताया
इधर, कुछ लोगों ने राज्य सरकार के इस निर्णय पर ऐतराज भी जताया है. पीयूष जायसवाल कहते हैं कि जिस तरह से लॉकडाउन में लोगों के इनकम में कमी आई है, ऐसे समय में सरकार का पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी करना कहीं न कहीं मध्यमवर्गीय लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 173, तीन की मौत, देश भर में अबतक 2,415 की गई जान
क्या कहा राज्य सरकार ने
बता दें कि मंगलवार को राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी करते हुए यह बताया है कि पिछली सरकार में ढाई रुपए का जो सेल टैक्स रिवेट दिया गया था उसे वापस ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी दर बुधवार से लागू हो जाएगी.