ETV Bharat / city

धार्मिक स्थल तोड़े जाने पर बिल्डर के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, प्रशासन ने कराया शांत

राजधानी के धुर्वा में धार्मिक स्थल को तोड़े जाने पर विवाद गहरा गया. लोगों ने जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

बिल्डर के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 4:44 PM IST

रांची: राजधानी के धुर्वा इलाके में एक बिल्डर ने शैल सिटी कॉलोनी के धार्मिक स्थल को तोड़ दिया. जिस पर इलाके के लोगों ने जोरदार हंगामा किया. स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर बिल्डर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार, धुर्वा इलाके के शैल सिटी कॉलोनी के पास धार्मिक स्थल था. जिसे रविवार को अचानक पास के ही एक बिल्डर ने तोड़ डाला. जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली वो आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए.


मौके पर पहुंचा प्रशासन
वहीं, मामले की जानकारी स्थानीय थाना और रांची एसडीओ को मिलते ही वो मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सामूहिक प्रयास से धार्मिक स्थल बनवाया था, जिसे बिल्डर ने अचानक बिना किसी को कुछ बताएं खंडित कर दिया.

दोबारा बनवाया गया धार्मिक स्थल
मामले को तूल पकड़ता देख बिल्डर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दोबारा धार्मिक स्थल को वहीं स्थापित करवाया.

रांची: राजधानी के धुर्वा इलाके में एक बिल्डर ने शैल सिटी कॉलोनी के धार्मिक स्थल को तोड़ दिया. जिस पर इलाके के लोगों ने जोरदार हंगामा किया. स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर बिल्डर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार, धुर्वा इलाके के शैल सिटी कॉलोनी के पास धार्मिक स्थल था. जिसे रविवार को अचानक पास के ही एक बिल्डर ने तोड़ डाला. जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली वो आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए.


मौके पर पहुंचा प्रशासन
वहीं, मामले की जानकारी स्थानीय थाना और रांची एसडीओ को मिलते ही वो मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सामूहिक प्रयास से धार्मिक स्थल बनवाया था, जिसे बिल्डर ने अचानक बिना किसी को कुछ बताएं खंडित कर दिया.

दोबारा बनवाया गया धार्मिक स्थल
मामले को तूल पकड़ता देख बिल्डर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दोबारा धार्मिक स्थल को वहीं स्थापित करवाया.

Intro:रांची के धुर्वा इलाके में एक बिल्डर के द्वारा सेल सिटी कॉलोनी में एक मंदिर को तोड़ दिए जाने के बाद जोरदार हंगामा हुआ। आक्रोशित स्थानीय लोग बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतर आएं। आम लोगों के आक्रोश को देखकर बिल्डर के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस के हस्तक्षेप से किसी तरह से मामला शांत हुआ।


मिली जानकारी के अनुसार धुर्वा इलाके के सेल सिटी कॉलोनी के पास एक छोटा सा मंदिर स्थानीय लोगों ने बनाया था जिसमें वे पर्व त्योहारों में पूजा पाठ किया करते थे। रविवार को अचानक पास के ही एक बिल्डर ने मंदिर को तोड़ डाला। जैसे ही इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई वे आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना और रांची एसडीओ मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सामूहिक प्रयास से एक छोटा सा मंदिर बनवाया था। ताकि इलाके के लोग उसमें पूजा पाठ कर सके लेकिन बिल्डर ने अचानक बिना किसी को कुछ बताएं मंदिर को तोड़ दिया। 


दुबारा बनाया गया मंदिर


मामले को तूल पकड़ता देख बिल्डर मौके से फरार हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दोबारा मंदिर को वहीं स्थापित कर दिया। गौरतलब है कि सेल सिटी के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने लोहे का एक स्ट्रक्चर खड़ा कर उसे मंदिर का रूप दिया है। उसके अंदर भगवान की प्रतिमाएं लगाई गई हैं ,ताकि पूजा पाठ किया जा सके ।लेकिन बिल्डर की नजर मंदिर की जमीन पर थी ।इस वजह से उसने अचानक मंदिर तुड़वा दिया जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी मंदिर छोटे प्रारूप में बना है धीरे-धीरे उसे अच्छे प्रारूप पर ले जाना है उसके लिए लगातार वहां पर काम चल रहा है लेकिन बिल्डर किसी तरह मंदिर के काम में बाधा डालना चाहता है।




Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.