रांची: दीपावली और छठ पर्व के दौरान रांची नगर निगम के विशेष सफाई अभियान के दावों को राजधानी की जनता ने नकार दिया है. दीपावली के दूसरे दिन सोमवार को शहर के गली मोहल्लों से सफाईकर्मी लापता थे. कुछ खास इलाकों में सफाईकर्मी जरूर कार्यरत रहे लेकिन कई इलाके में गंदगी का अंबार पहले की तरह ही दिखाई दिया. वहीं इस बात को लेकर जब शहर के विभिन्न क्षेत्रों की जनता से निगम के विशेष सफाई अभियान की जानकारी ली गई तो उन लोगों ने सीधे तौर पर कहा कि निगम सफाई अभियान को लेकर गंभीर नही है. बल्कि छठ महापर्व में भी सफाई व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है.
नामकुम इलाके के सतीश बताते हैं कि पर्व त्यौहार में निगम को साफ सफाई अभियान की याद आती है. जबकि सालों भर शहर को गंदगी के अंबार में छोड़ दिया जाता है. इसके बावजूद पर्व त्यौहारों में भी निगम सफाई व्यवस्था मुहैया कराने में गंभीरता नहीं दिखाती है.
ये भी देखें- छठ पर्व आते ही घाट लूटने का सिलसिला हुआ शुरू, नाम, फ्लैट नंबर और मोबाइल नंबर लिखकर हो रही है लूट
वहीं, रातू रोड इलाके के राकेश का कहना है कि दीपावली में घर से निकले कचरे को अभी तक निगम ने नहीं हटाया है. जिसकी वजह से गली मोहल्लों में कचरो का अंबार लग हुआ है. फिर भी नगर निगम सफाई अभियान को तेज नहीं कर रही है. वहीं, पिस्का मोर इलाके के सोनू का भी रांची नगर निगम पर सीधे तौर पर आरोप है कि निगम सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अभियान नहीं चला रही है. निगम सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर भी नहीं है. जबकि छठ महापर्व का आगाज हो चुका है.
वही, लक्ष्मी नगर इलाके के सुमित का कहना है कि निगम की गाड़ियां कई दिनों से इलाके में नजर तक नहीं आई है. आलम यह है कि दीपावली में निकले कचरे सड़क पर फेंके हुए हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और छठ महापर्व में भी गंदगी के अंबार पर ही छठ व्रतियों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.