रांची: झारखंड में कोरोना की रफ्तार नियंत्रण में है. लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार की तरफ से ढील भी दी गई है. गाइडलाइंस का पालन करते हुए दुर्गा पूजा के आयोजन पर भी छूट दी गई है. लोग उत्साह के साथ पूजा मना भी रहे हैं. लेकिन इस बीच कोरोना को लेकर लापरवाही भी बरती जा रही है. जो कि खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के 11 नए मरीज
राजधानी सहित पूरे राज्य में लोग दुर्गा पूजा को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. दुर्गा पूजा आते ही लोग अपने अपने पैतृक घर जाने की तैयारी करने लगते हैं. जिस वजह से बस स्टैंडों पर खासा भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन इन सब के बीच लोगों में लापरवाही का आलम भी देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब रांची के कांटा टोली बस स्टैंड का जायजा लिया तो देखा कि स्टैंड पर आने वाले यात्री और कर्मचारी बिना मास्क के ही बेधड़क और निडर होकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं.