रांचीः शहर के नामकुम खटाल के पास शक्रवार दो लोगों के बीच आपसी झड़प में विनोद सिंह नाम के युवक ने धारदार हथियार से सोनू राय नाम के युवक पर वार कर दिया. इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने रिम्स भेजा. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद सभी मोहल्ले के लोगों ने हत्यारे के घर का घेराव भी किया था, जिसके बाद नामकुम पुलिस समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेज दिया.
ये भी पढ़ें- करमा पर्व पर सीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, मेजर ध्यानचंद को भी किया याद
शनिवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों ने फिर से एक बार नामकुम पुरुलिया रोड पर बॉडी के साथ सड़क जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हंगामे की वजह से नामकुम पुरुलिया रोड घंटों जाम रहा और लगभग 3 से 4 किलोमीटर लंबी बसों की लाइन लग गई.