रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा इलाके में पीसीआर 5 के पुलिसकर्मियों पर एक छोटे कारोबारी को डरा धमकाकर वसूली का आरोप लगा है. इसे लेकर रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता से शिकायत की गई है. शिकायत के बाद एसपी ने सीसीआर डीएसपी को जांच का जिम्मा दिया है.
क्या है पूरा मामला
हरमू के रहने वाले दुकान संचालक ने रांची के सीनियर एसपी को दिए गए पत्र में जिक्र किया है कि चेकिंग के दौरान सिगरेट का डब्बा मिलने पर पुलिसवालों ने जेल में डालने की धमकी देकर उससे 4000 वसूल लिए. पीसीआर नंबर 5 के पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप बाजार के दुकानदार जितेंद्र कुमार अग्रवाल ने लगाया है. जिसमें कहा है कि वे लॉकडॉन से पहले अपनी दुकान में सिगरेट की बिक्री किया करते थे. इधर, बचे हुए सिगरेट को अपनी स्कूटी की डिक्की में डालकर घर ले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में दिखने लगा सीआरपीएफ की तैनाती का असर, लॉकडाउन तोड़ने वाले की हो रही पिटाई
'जेल भेजने की बात कहने लगे'
वहीं, इस दौरान पीसीआर ने उनकी स्कूटी वीर कुंवर सिंह चौक के पास रोकी और तलाशी के दौरान सिगरेट बरामद होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कहने लगे. इस दौरान पीसीआर के जवानों ने उनसे कहा कि अगर वह 10 हजार दे देते हैं तो उन्हें जाने दिया जाएगा. मोल मोलाई के बाद में मामला 6000 पर आया, लेकिन जितेंद्र ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं. तब आखिरकार 4 हजार देकर पीसीआर के जवानों ने उन्हें घर जाने को कहा.
ये भी पढ़ें- दो गैंगस्टर के बीच गैंगवार, 5 लोगों को लगी गोली, 2 की हालत गंभीर
सीसीआर डीएसपी को जांच का जिम्मा
पीसीआर जवानों के वसूली की बात सामने आने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए रांची के सीनियर एसपी ने पूरे मामले की जांच सीसीआर डीएसपी को दिया है. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.