ETV Bharat / city

लॉकडाउन में पीसीआर पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप, सीसीआर डीएसपी को जांच का जिम्मा - रांची पीसीआर

रांची में पीसीआर 5 के पुलिसकर्मियों पर एक छोटे कारोबारी को डरा धमकाकर वसूली का आरोप लगा है. कारोबारी के अनुसार, वह दुकान में बचे सिगरेट को घर ले जा रहा था. इसी दौरान पीसीआर ने चेकिंग करने के लिए रोका और जेल भेजने की धमकी देते हुए चार हजार रुपए ले लिए.

Ranchi Police, Ranchi PCR, Argoda Police Ranchi, SSP Aneesh Gupta, रांची पुलिस, रांची पीसीआर, अरगोड़ा थाना रांची, एसएसपी अनीश गुप्ता
रांची पीसीआर
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 1:19 PM IST

रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा इलाके में पीसीआर 5 के पुलिसकर्मियों पर एक छोटे कारोबारी को डरा धमकाकर वसूली का आरोप लगा है. इसे लेकर रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता से शिकायत की गई है. शिकायत के बाद एसपी ने सीसीआर डीएसपी को जांच का जिम्मा दिया है.

Ranchi Police, Ranchi PCR, Argoda Police Ranchi, SSP Aneesh Gupta, रांची पुलिस, रांची पीसीआर, अरगोड़ा थाना रांची, एसएसपी अनीश गुप्ता
शिकायत की कॉपी

क्या है पूरा मामला

हरमू के रहने वाले दुकान संचालक ने रांची के सीनियर एसपी को दिए गए पत्र में जिक्र किया है कि चेकिंग के दौरान सिगरेट का डब्बा मिलने पर पुलिसवालों ने जेल में डालने की धमकी देकर उससे 4000 वसूल लिए. पीसीआर नंबर 5 के पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप बाजार के दुकानदार जितेंद्र कुमार अग्रवाल ने लगाया है. जिसमें कहा है कि वे लॉकडॉन से पहले अपनी दुकान में सिगरेट की बिक्री किया करते थे. इधर, बचे हुए सिगरेट को अपनी स्कूटी की डिक्की में डालकर घर ले जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में दिखने लगा सीआरपीएफ की तैनाती का असर, लॉकडाउन तोड़ने वाले की हो रही पिटाई

'जेल भेजने की बात कहने लगे'

वहीं, इस दौरान पीसीआर ने उनकी स्कूटी वीर कुंवर सिंह चौक के पास रोकी और तलाशी के दौरान सिगरेट बरामद होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कहने लगे. इस दौरान पीसीआर के जवानों ने उनसे कहा कि अगर वह 10 हजार दे देते हैं तो उन्हें जाने दिया जाएगा. मोल मोलाई के बाद में मामला 6000 पर आया, लेकिन जितेंद्र ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं. तब आखिरकार 4 हजार देकर पीसीआर के जवानों ने उन्हें घर जाने को कहा.

ये भी पढ़ें- दो गैंगस्टर के बीच गैंगवार, 5 लोगों को लगी गोली, 2 की हालत गंभीर

सीसीआर डीएसपी को जांच का जिम्मा
पीसीआर जवानों के वसूली की बात सामने आने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए रांची के सीनियर एसपी ने पूरे मामले की जांच सीसीआर डीएसपी को दिया है. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा इलाके में पीसीआर 5 के पुलिसकर्मियों पर एक छोटे कारोबारी को डरा धमकाकर वसूली का आरोप लगा है. इसे लेकर रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता से शिकायत की गई है. शिकायत के बाद एसपी ने सीसीआर डीएसपी को जांच का जिम्मा दिया है.

Ranchi Police, Ranchi PCR, Argoda Police Ranchi, SSP Aneesh Gupta, रांची पुलिस, रांची पीसीआर, अरगोड़ा थाना रांची, एसएसपी अनीश गुप्ता
शिकायत की कॉपी

क्या है पूरा मामला

हरमू के रहने वाले दुकान संचालक ने रांची के सीनियर एसपी को दिए गए पत्र में जिक्र किया है कि चेकिंग के दौरान सिगरेट का डब्बा मिलने पर पुलिसवालों ने जेल में डालने की धमकी देकर उससे 4000 वसूल लिए. पीसीआर नंबर 5 के पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप बाजार के दुकानदार जितेंद्र कुमार अग्रवाल ने लगाया है. जिसमें कहा है कि वे लॉकडॉन से पहले अपनी दुकान में सिगरेट की बिक्री किया करते थे. इधर, बचे हुए सिगरेट को अपनी स्कूटी की डिक्की में डालकर घर ले जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में दिखने लगा सीआरपीएफ की तैनाती का असर, लॉकडाउन तोड़ने वाले की हो रही पिटाई

'जेल भेजने की बात कहने लगे'

वहीं, इस दौरान पीसीआर ने उनकी स्कूटी वीर कुंवर सिंह चौक के पास रोकी और तलाशी के दौरान सिगरेट बरामद होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कहने लगे. इस दौरान पीसीआर के जवानों ने उनसे कहा कि अगर वह 10 हजार दे देते हैं तो उन्हें जाने दिया जाएगा. मोल मोलाई के बाद में मामला 6000 पर आया, लेकिन जितेंद्र ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं. तब आखिरकार 4 हजार देकर पीसीआर के जवानों ने उन्हें घर जाने को कहा.

ये भी पढ़ें- दो गैंगस्टर के बीच गैंगवार, 5 लोगों को लगी गोली, 2 की हालत गंभीर

सीसीआर डीएसपी को जांच का जिम्मा
पीसीआर जवानों के वसूली की बात सामने आने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए रांची के सीनियर एसपी ने पूरे मामले की जांच सीसीआर डीएसपी को दिया है. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 30, 2020, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.