रांची: राजधानी रांची में बने कोविड हॉस्पिटल सीसीएल गांधीनगर में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों ने अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सकों के साथ बदसलूकी की.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: झाड़ियों में लगी आग पर काबू, पटाखे की चिंगारी मैदान में फैली
अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि मरीज की स्थिति बेहद खराब थी और उसे तुरंत ही ऑक्सीजन की जरूरत थी, अस्पताल में काफी भीड़ होने के कारण वक्त लग रहा था. इसके बावजूद अस्पताल कर्मचारी ऑक्सीजन सिलेंडर के इंतजाम में लगे हुए थे. इसी बीच मरीज के परिजनों ने आकर ड्यूटी में तैनात महिला चिकित्सक के साथ बदसलूकी की.
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक गर्भवती है, इसके बावजूद भी परिजनों ने उसके साथ बदसलूकी की. महिला चिकित्सक के साथ बदसलूकी के बाद सीसीएल के डॉक्टरों ने अस्पताल प्रबंधन से सुरक्षा की मांग की है. डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह से संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. अस्पताल की व्यवस्था खराब होती जा रही है. ऐसे में परिजन बेहतर व्यवस्था की मांग करते हैं और उनका आक्रोश ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को ही झेलना पड़ता है.