ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद बस स्टैंड में फंसे कई यात्री, प्रशासन ने किए इंतजाम - झारखंड लॉकडाउन

झारखंड लॉकडाउन होने के बाद यात्रियों के लिए परेशानी काफी बढ़ गई है. बिहार और कोलकाता से आए यात्री जैसे के तैसे फंसे हुए हैं और अपने घर जाने के लिए परेशान है. जिले प्रशासन ने कुछ बसों का इंतजाम किया है.

passengers faced Problem after Jharkhand lockdown
फंसे यात्री
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 5:33 PM IST

रांची: झारखंड लॉकडाउन होने के बाद यात्रियों के लिए परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. बाहर से आए यात्री यहां-वहां फंसे हुए हैं और अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए सरकार और जिला प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से झारखंड के विभिन्न जिले जाने वाले यात्रियों के लिए फिलहाल कुछ बसों का इंतजाम किया गया है ताकि उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर भेजा जा सके.

देखें पूरी खबर

वहीं कोलकाता और सिलीगुड़ी जाने वाले यात्री अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं. केरल से आए यात्री बता रहे हैं कि झारखंड आने के बाद लोग रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड पहुंचे ताकि सिल्लीगुड़ी और कोलकाता के लिए प्रस्थान कर सके, लेकिन यहां पहुंचने के बाद उनको कोई मदद नहीं मिल पा रही है, लोग बात करने से भी परहेज कर रहे हैं.

शाम 8:00 बजे से विशेष बस की दी जाएगी सुविधा

वहीं पूरे मामले पर परिवहन सचिव के.रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के विभिन्न जिलों को जाने वाले यात्रियों को प्रशासन की ओर से उनके गंतव्य स्थान पर फिलहाल भेजा जा रहा है. कोलकाता और सिलीगुड़ी जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए परिवहन सचिव के.रवि कुमार ने बताया कि देर शाम 8:00 बजे विशेष बस की सुविधा से कोलकाता और पटना जाने वाले यात्रियों को भेजा जाएगा.

ये भी देखें- जमशेदपुर में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर, ट्रैफिक पुलिस कर रही जागरूक

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे झारखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. जिसके बाद बाहर से आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने बाहर से आए सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की और उन्हें अपने अपने घरों तक भेजने का इंतजाम भी कर रहे हैं लेकिन झारखंड लॉकडाउन होने के बाद बाहर से आए लोगों को अपने अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रशासन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रांची: झारखंड लॉकडाउन होने के बाद यात्रियों के लिए परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. बाहर से आए यात्री यहां-वहां फंसे हुए हैं और अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए सरकार और जिला प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से झारखंड के विभिन्न जिले जाने वाले यात्रियों के लिए फिलहाल कुछ बसों का इंतजाम किया गया है ताकि उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर भेजा जा सके.

देखें पूरी खबर

वहीं कोलकाता और सिलीगुड़ी जाने वाले यात्री अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं. केरल से आए यात्री बता रहे हैं कि झारखंड आने के बाद लोग रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड पहुंचे ताकि सिल्लीगुड़ी और कोलकाता के लिए प्रस्थान कर सके, लेकिन यहां पहुंचने के बाद उनको कोई मदद नहीं मिल पा रही है, लोग बात करने से भी परहेज कर रहे हैं.

शाम 8:00 बजे से विशेष बस की दी जाएगी सुविधा

वहीं पूरे मामले पर परिवहन सचिव के.रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के विभिन्न जिलों को जाने वाले यात्रियों को प्रशासन की ओर से उनके गंतव्य स्थान पर फिलहाल भेजा जा रहा है. कोलकाता और सिलीगुड़ी जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए परिवहन सचिव के.रवि कुमार ने बताया कि देर शाम 8:00 बजे विशेष बस की सुविधा से कोलकाता और पटना जाने वाले यात्रियों को भेजा जाएगा.

ये भी देखें- जमशेदपुर में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर, ट्रैफिक पुलिस कर रही जागरूक

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे झारखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. जिसके बाद बाहर से आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने बाहर से आए सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की और उन्हें अपने अपने घरों तक भेजने का इंतजाम भी कर रहे हैं लेकिन झारखंड लॉकडाउन होने के बाद बाहर से आए लोगों को अपने अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रशासन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.