ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री की स्वास्थ्य कामना को लेकर राज्य के पारा शिक्षक करेंगे हवन, जगरनाथ महतो हैं कोरोना पॉजिटिव - मंत्री जगरनाथ महतो की खबरें

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित हैं और रांची के रिम्स में चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उनकी बेहतर स्वस्थ के लिए पारा शिक्षक हवन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. साथ ही खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह बुधवार को रिटायर्ड हो गए. इस दौरान उन्हें सम्मानित किया गया. इसी के साथ यूपी में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया है.

para teachers will Havan for health wish of Education Minister Jagarnath Mahto, news of Minister Jagarnath Mahto, news of DSPMU, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य की कामना के लिए पैरा शिक्षक हवन करेंगे, मंत्री जगरनाथ महतो की खबरें, डीएसपीएमयू की खबरें
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:25 PM IST

रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित हैं और रांची के रिम्स में चिकित्सकों की निगरानी में हैं. पारा शिक्षकों ने गांधी जयंती के अवसर पर शिक्षा मंत्री के दुआ सलामती के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है.

हवन कार्यक्रम का होगा आयोजन
बोकारो में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी थी. उसके बाद रिम्स इलाज के लिए रेफर किया गया था. जहां उनका कोविड-19 टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया. तब से वे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य की कामना को लेकर गांधी जयंती के अवसर पर राज्य के तमाम पारा शिक्षकों ने जिला और प्रखंड स्तर पर हवन कार्यक्रम करेंगे. कोविड-19 के मद्दे नजर तमाम तरह के सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए सीमित संख्या में पारा शिक्षक इस हवन कार्यक्रम में शामिल होंगे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हमेशा ही पारा शिक्षकों के समर्थन में रहे हैं और लगातार पारा शिक्षकों की मांगें पूरी हो इसकी कोशिश भी करते रहे हैं.

खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह हुए रिटायर्ड
खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह बुधवार को रिटायर्ड हो गए. खेल निदेशक के तौर पर अनिल कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में बेहतर किया है. मीडिया फ्रेंडली होने के साथ-साथ अनिल कुमार सिंह खिलाड़ियों, खेल पदाधिकारियों, खेल एसोसिएशन और इनसे जुड़े तमाम लोगों के साथ भी काफी सहयोग के साथ काम किया है. कई मंचों से खेल निदेशक को बधाई दी गई और उनके भविष्य की मंगल कामना की गई. इसी कड़ी में खेल पत्रकारों ने भी उन्हें सम्मानित किया है. इस दौरान खेल निदेशक ने भी कहा कि अच्छे लोगों के साथ उन्हें काम करना अच्छा लगा है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में कथित तौर पर भूख से मौत का मामला, प्रशासन ने जांच में पाया गलत



डीएसपीएमयू ने किया पीएम और सीएम का पुतला दहन
उत्तर प्रदेश के सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में लगातार आवाज उठ रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी रांची में छात्रों ने इस मामले को लेकर आक्रोश जताया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ का पुतला दहन किया है. इस पुतला दहन कार्यक्रम में सचिव अमनदीप मुंडा के नेतृत्व में ही तमाम छात्र पहुंचे थे.

रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित हैं और रांची के रिम्स में चिकित्सकों की निगरानी में हैं. पारा शिक्षकों ने गांधी जयंती के अवसर पर शिक्षा मंत्री के दुआ सलामती के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है.

हवन कार्यक्रम का होगा आयोजन
बोकारो में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी थी. उसके बाद रिम्स इलाज के लिए रेफर किया गया था. जहां उनका कोविड-19 टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया. तब से वे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य की कामना को लेकर गांधी जयंती के अवसर पर राज्य के तमाम पारा शिक्षकों ने जिला और प्रखंड स्तर पर हवन कार्यक्रम करेंगे. कोविड-19 के मद्दे नजर तमाम तरह के सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए सीमित संख्या में पारा शिक्षक इस हवन कार्यक्रम में शामिल होंगे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हमेशा ही पारा शिक्षकों के समर्थन में रहे हैं और लगातार पारा शिक्षकों की मांगें पूरी हो इसकी कोशिश भी करते रहे हैं.

खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह हुए रिटायर्ड
खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह बुधवार को रिटायर्ड हो गए. खेल निदेशक के तौर पर अनिल कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में बेहतर किया है. मीडिया फ्रेंडली होने के साथ-साथ अनिल कुमार सिंह खिलाड़ियों, खेल पदाधिकारियों, खेल एसोसिएशन और इनसे जुड़े तमाम लोगों के साथ भी काफी सहयोग के साथ काम किया है. कई मंचों से खेल निदेशक को बधाई दी गई और उनके भविष्य की मंगल कामना की गई. इसी कड़ी में खेल पत्रकारों ने भी उन्हें सम्मानित किया है. इस दौरान खेल निदेशक ने भी कहा कि अच्छे लोगों के साथ उन्हें काम करना अच्छा लगा है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में कथित तौर पर भूख से मौत का मामला, प्रशासन ने जांच में पाया गलत



डीएसपीएमयू ने किया पीएम और सीएम का पुतला दहन
उत्तर प्रदेश के सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में लगातार आवाज उठ रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी रांची में छात्रों ने इस मामले को लेकर आक्रोश जताया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ का पुतला दहन किया है. इस पुतला दहन कार्यक्रम में सचिव अमनदीप मुंडा के नेतृत्व में ही तमाम छात्र पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.