रांची: देश से प्यार करने वाला हर शख्स अपने-अपने तरीके से यही संदेश दे रहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करें. वहीं कुछ लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं. कहीं-कहीं अफवाह और लाचारी के कारण लॉकडाउन के कायदे कानून तोड़े जा रहे हैं तो कहीं लोग इसे तफरी का जरिया बना चुके हैं.
लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के साथ जरूरत पड़ने पर सख्ती भी बरती जा रही है. ऐसे में कोरोना के दुष्प्रभाव से अवगत कराने के लिए झारखंड के नागपुरी लोक गायक पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने एक गीत तैयार किया है जिसे सभी को सुनना चाहिए. उन्होंने अपने गीत के जरिए बताया कि कोरोना वायरस दुनिया के बड़े-बड़े देशों को झकझोर कर रख दिया है.
2020 में ही पद्मश्री से नवाजे गये
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन क्यों जरूरी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों बार-बार अपील कर रहे हैं कि लॉकडाउन का जरूरी से पालन करें. नागपुरी लोक गायक मधु मंसूरी हंसमुख को साल 2020 में पद्मश्री से नवाजा गया. इससे पहले उन्हें झारखंड रत्न से भी नवाजा गया था. उन्होंने झारखंड आंदोलन के वक्त कई ऐसे गीत लिखे जो सुर्खियों में रहे.
पढ़ें- धनबाद के बड़ा गुरुद्वारा का लंगर पहुंचा गांव, जरूरतमंदों को मिला भोजन
2007 में उन्होंने एक गीत लिखा था जिसका शीर्षक था, गांव छोड़ब नाही... माय माटी छोड़ब नाहीं, जंगल छोड़ब नाहीं. यह गीत आज के परिपेक्ष में बहुत प्रासंगिक है. आज वही बात चल पड़ी है कि गांव में रहिए घर में रहिए मिट्टी के साथ जुड़े रहिए लेकिन बाहर मत निकालिए.