रांची: झारखंड विधानसभा के नए भवन में लगी आग को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस बाबत प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूरी घटना की जांच की मांग की है. वहीं, झारखंड विकास मोर्चा ने इसे सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए अपशगुन की संज्ञान दी है.
झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने गुरुवार को कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य जनक घटना है. सबसे अफसोस की बात यह है कि नए विधानसभा भवन में नए विधान मंडल का गठन होना है. इसके साथ ही नए सदस्यों का शपथ ग्रहण भी होना है. ऐसे में नए भवन में इस तरह की दुर्घटना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा के नए भवन में लगी आग, FSL की टीम करेगी जांच
वहीं, झारखंड विकास मोर्चा की महिला इकाई की अध्यक्ष और हटिया विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार शोभा यादव ने कहा कि यह बीजेपी वालों के लिए अपशगुन है. उन्होंने कहा कि इस घटना आज साबित हो गया कि अब बीजेपी का वहां प्रवेश बाधित है. उन्होंने कहा कि यह एक तरह से विपक्षी सदस्यों के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि विपक्ष सत्ता में आएगा.
दरअसल, राजधानी के धुर्वा इलाके के कुटे गांव में विधानसभा के नए भवन में बुधवार की देर रात आग लग गई. आग में बड़ी मात्रा में फर्नीचर, विपक्षी दल के विधायकों की लॉबी और पत्रकार दीर्घा जलकर खाक हो गया है.