रांचीः विधानसभा के बजट सत्र को विपक्ष की ओर से लगातार बाधित किया जा रहा है, जिसको लेकर सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. इसे लेकर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर कहा कि बजट पेश किए जाने के बाद जिस तरह से सदन की कार्यवाही को बाधित किया जा रहा है, यह निश्चित रूप से विपक्ष की तरफ से जनता के साथ अन्याय है.
ये भी पढ़ें-महिला दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी आरयू 'रेडियो खांची' का उद्घाटन, तैयारियां पूरी
उनका कहना है कि जनता से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए बजट सत्र में बजट के तौर पर योजनाओं का लोकार्पण किया जाता है, जनता की भलाई के लिए तय किए गए कार्यक्रम की दिशाएं बनाई जाती हैं, जिसमें विपक्ष बाधा उत्पन्न कर रही है.
बीजेपी की नासमझी
वहीं, जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी बाबूलाल मरांडी को अपना नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सदन की कार्यवाही को बाधित कर रही है, इससे उनकी नासमझी साफ-साफ दिख रही है. क्योंकि बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ जीत कर आए थे लेकिन भाजपा अपनी नासमझी दिखाते हुए दूसरे दल के नेता को अपना नेता प्रतिपक्ष बनाने का दावा कर रही है.
बीजेपी के पास नहीं है नेता प्रतिपक्ष के लिए चेहरा
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास नेता प्रतिपक्ष के लिए कोई चेहरा नहीं है क्योंकि वह विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के चेहरे पर ही चुनाव लड़े थे. रघुवर दास के चुनाव हारने की वजह से उनके पास नेता प्रतिपक्ष का कोई चेहरा नहीं बचा है. इसलिए वह शायद बाबूलाल मरांडी को अपना नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. जबकि बाबूलाल मरांडी अभी भी जेवीएम के विधायक के तौर पर सदन में देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में नेता प्रतिपक्ष का विवाद सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है, आइए जानते हैं क्या कहता है कानून
सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बीजेपी को नेता प्रतिपक्ष के लिए कोई नहीं मिल रहा है तो जेएमएम विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करेगा कि बाहर से ही किसी नेता को बुलाकर नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाए.
विपक्ष की मांग के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं दिए निर्णय
सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बताया कि दो सीटों में से एक सीट पर जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन नामांकन करेंगे. वहीं, दूसरे प्रत्याशी को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत चल रही है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी पर हमला करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में गठबंधन दल का जो भी दूसरा प्रत्याशी होगा वह झारखंड की भावनाओं को समझने वाला होगा न कि सिर्फ मंत्री बनने या अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए.
बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी दल बाबूलाल मरांडी को अपना नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए लगातार विधानसभा अध्यक्ष से मांग कर रहे हैं. लेकिन बाबूलाल मरांडी के जेवीएम से जीत कर आने और कई तकनीकी चीजों को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं दिया है. इसलिए विपक्ष सदन की कार्यवाही लगातार बाधित कर रही है.