रांची: इस साल कई कार्यक्रमों के आयोजन समेत कई पर्व कोरोना के भेंट चढ गए. अब इसका खतरा योग दिवस पर मंडरा रहा है. विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. इस बार योग दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे बल्कि लोगों को ऑनलाइन योग कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.
लोग इस बार वेब लिंक के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे. केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य सरकारों को इसके लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. कोविड-19 जैसी महामारी के संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग काफी कारगर भूमिका निभाता है. ऐसे में लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाए. केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश मिलने के बाद एनएचएम और आयुष विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
योग दिवस के कार्यक्रम पर कोरोना का खतरा, वेब लिंक के जरिए जुड़ेंगे लोग - रांची में योग दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम
इस बार योग दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे बल्कि लोगों को ऑनलाइन योग कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
रांची: इस साल कई कार्यक्रमों के आयोजन समेत कई पर्व कोरोना के भेंट चढ गए. अब इसका खतरा योग दिवस पर मंडरा रहा है. विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. इस बार योग दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे बल्कि लोगों को ऑनलाइन योग कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.
लोग इस बार वेब लिंक के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे. केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य सरकारों को इसके लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. कोविड-19 जैसी महामारी के संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग काफी कारगर भूमिका निभाता है. ऐसे में लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाए. केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश मिलने के बाद एनएचएम और आयुष विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.