ETV Bharat / city

विधायक भानू प्रताप के खिलाफ ऑनलाइन FIR, सैलून खोल हजामत बनाने वाले नाई पर भी केस दर्ज - भाजपा विधायक भानू प्रताप के खिलाफ एफआईआर

रांची के हिंदपीढ़ी निवासी जावेद अख्तर ने भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया है. जावेद ने आरोप लगाया है कि भानू ने सोशल साइट्स पर हिंदपीढ़ी के विषय में गलत बयान दिया है. ऑनलाइन एफआइआर में कार्रवाई की मांग की गई है.

online fir against bjp mla bhanu pratap shahi in ranchi
हिंदपीढी थाना
author img

By

Published : May 10, 2020, 11:41 PM IST

रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी मोजाहिद नगर में रहने वाले जावेद अख्तर नाम के युवक ने भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही के खिलाफ ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोशल साइट पर और अखबारों पर हिंदपीढ़ी के संबंध में गलत बयान दिया गया है.

दर्ज शिकायत में जावेद अख्तर ने बताया है कि भानू प्रताप शाही ने हिंदपीढ़ी को कोरोना की दुकान बताकर ट्वीट किया है. ऐसे में इस क्षेत्र में 90 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है. इस तरह के ट्वीट से एक विशेष समुदाय के लोगों को आहत किया गया है. ऑनलाइन एफआइआर में कार्रवाई की मांग की गई है.

इधर रातू रोड में सैलून खोल हजामत बनाने वाले नाई पर केस दर्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन में सैलून खोलने पर पूरी तरह से पाबंदी है. मगर, इसके बावजूद भी कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन कर सैलून खोलने वाले सैलून संचालक के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में मुकदमा दर्ज किया है. पहाड़ी मंदिर रोड स्थित द लूक के संचालक लक्ष्मण शर्मा और अभय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित इंटरनेशनल व्यूटी पार्लर के संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अलग-अलग टीमों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रही है. इसी क्रम में लॉकडाउन उल्लंघन कर दुकान संचालन करने वाले के खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है.

रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी मोजाहिद नगर में रहने वाले जावेद अख्तर नाम के युवक ने भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही के खिलाफ ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोशल साइट पर और अखबारों पर हिंदपीढ़ी के संबंध में गलत बयान दिया गया है.

दर्ज शिकायत में जावेद अख्तर ने बताया है कि भानू प्रताप शाही ने हिंदपीढ़ी को कोरोना की दुकान बताकर ट्वीट किया है. ऐसे में इस क्षेत्र में 90 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है. इस तरह के ट्वीट से एक विशेष समुदाय के लोगों को आहत किया गया है. ऑनलाइन एफआइआर में कार्रवाई की मांग की गई है.

इधर रातू रोड में सैलून खोल हजामत बनाने वाले नाई पर केस दर्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन में सैलून खोलने पर पूरी तरह से पाबंदी है. मगर, इसके बावजूद भी कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन कर सैलून खोलने वाले सैलून संचालक के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में मुकदमा दर्ज किया है. पहाड़ी मंदिर रोड स्थित द लूक के संचालक लक्ष्मण शर्मा और अभय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित इंटरनेशनल व्यूटी पार्लर के संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अलग-अलग टीमों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रही है. इसी क्रम में लॉकडाउन उल्लंघन कर दुकान संचालन करने वाले के खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.