रांची: सदर अस्पताल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े ब्लड बैंक से एक यूनिट खून लूट लिया और फरार हो गया.
पिस्टल निकाल धमकी
बता दें कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के कर्मचारी गोपाल ठाकुर ने बताया कि हर दिन की तरह वो ब्लड बैंक में काम कर रहा था. तभी अचानक चेहरे को मास्क से ढका हुआ एक युवक आया और एक यूनिट ब्लड की डिमांड की. ब्लड मांगने पर कर्मचारी ने कहा कि उसके लिए पर्ची कटवानी पड़ती है और ब्लड ग्रुप का सैंपल देना पड़ता है. इतना सुनते ही युवक ने अपने कमर में रखे पिस्टल को दिखाते हुए कहा कि अभी मैं गोली मार दूंगा, खून देते हो या नहीं.
ब्लड की लूट
युवक के पास हथियार होने की वजह से कर्मचारी घबराकर वहां से भाग गया. जिसके बाद युवक ने खुद ही एक यूनिट ब्लड लिया और मौके से फरार हो गया. सदर अस्पताल ब्लड बैंक के डॉक्टर विमलेश सिंह ने बताया कि यह घटना अपने आप में राजधानी की पहली घटना है. जिसमें हथियार के बल पर ब्लड की लूट की गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के नक्सली कर रहे Mutual Fund में निवेश, जानिए कहां लगाए रुपये
पुलिस कर रही जांच
इधर, मामले की जानकारी मिलने पर लोवर बाजार थाने की टीम मौके पर पहुंची और ब्लड की लूट करने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है.