रांचीः राजधानी में देर रात बड़े वाहनों की तेज रफ्तार हादसों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के गांधीनगर गेट का है. यहां एक वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि उसे देख कई लोगों की चीखें निकल गईं.
गांधीनगर गेट के पास हादसाः रांची के कांके रोड में गांधीनगर गेट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार की पहचान कांके इलाके के प्रेमनगर निवासी विनोद सिंह के रूप में हुई है. वह कचहरी चौक के पास जूस दुकान चलाते थे. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का भी काम करते थे. बुधवार को विनोद सिंह अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे. उसी दौरान रातू रोड से गांधीनगर जा रही मिक्सर वाहन कांके रोड से दाएं मुड़कर गांधीनगर घुसने वाली थी. तभी कांके की ओर जा रहे बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद उस पर चक्का चढ़ा दिया. चक्का चढ़ने से बाइक सवार का सिर कुचला गया, जिससे सिर धड़ से अलग भी हो गया.
बाइक सवार को चपेट में लेने के बाद मिक्सर वाहन के चालक ने भागने की कोशिश की. हालांकि चालक पकड़ा गया, जबकि मिक्सर वाहन जब्त कर लिया गया है. मामले में गोंदा थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि हादसे के बाद चालक को हिरासत में ले लिया गया है.