ETV Bharat / city

रांची: कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, फर्जी ID देकर किराये के मकान में रह रहा था हरिराम - पीएलएफआई

रांची के चुटिया इलाके में छापेमारी कर खूंटी पुलिस ने कुख्यात नक्सली हरिराम साहू को गिरफ्तार किया है. खूंटी के कर्रा का रहने वाला हार्डकोर नक्सली हरिराम साहू रांची के चुटिया में किराये के मकान में छिपकर रह रहा था.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 2:06 PM IST

रांची: खूंटी पुलिस ने रांची के चुटिया इलाके में छापेमारी कर कुख्यात नक्सली हरिराम साहू को गिरफ्तार किया है. हरिराम के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं. हरिराम नक्सली संगठन पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली है.

छापेमारी कर गिरफ्तारी
खूंटी के कर्रा का रहने वाला हार्डकोर नक्सली हरिराम साहू रांची के चुटिया में छिपकर रह रहा था. कर्रा पुलिस और चुटिया पुलिस की टीम ने मंगलवार की देर रात उसे चुटिया से धर दबोचा.

ये भी पढ़ें- रांची की बेटी गया में चढ़ी दहेज दानवों की बलि, जल्लाद पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

किराये के मकान में रह रहा था
वह चुटिया काली मंदिर के सामने यशवंत केशरी के मकान में एक साल से रह रहा था. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही घर से दो पिस्टल आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां बरामद की गई हैं. हरिराम साहू आसाम का पहचान पत्र देकर यशवंत केशरी के घर में किराए में मकान लेकर पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. पुलिस हरिराम साहू की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

रांची: खूंटी पुलिस ने रांची के चुटिया इलाके में छापेमारी कर कुख्यात नक्सली हरिराम साहू को गिरफ्तार किया है. हरिराम के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं. हरिराम नक्सली संगठन पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली है.

छापेमारी कर गिरफ्तारी
खूंटी के कर्रा का रहने वाला हार्डकोर नक्सली हरिराम साहू रांची के चुटिया में छिपकर रह रहा था. कर्रा पुलिस और चुटिया पुलिस की टीम ने मंगलवार की देर रात उसे चुटिया से धर दबोचा.

ये भी पढ़ें- रांची की बेटी गया में चढ़ी दहेज दानवों की बलि, जल्लाद पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

किराये के मकान में रह रहा था
वह चुटिया काली मंदिर के सामने यशवंत केशरी के मकान में एक साल से रह रहा था. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही घर से दो पिस्टल आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां बरामद की गई हैं. हरिराम साहू आसाम का पहचान पत्र देकर यशवंत केशरी के घर में किराए में मकान लेकर पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. पुलिस हरिराम साहू की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

Intro:खूंटी पुलिस ने रांची के चुटिया इलाके में छापेमारी कर कुख्यात नक्सली हरेराम साहू को गिरफ्तार किया है। हरिराम के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं।हरिराम नक्सली संगठन पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली है।

खूंटी के कर्रा का रहने वाला हार्डकोर नक्सली हरिराम साहू रांची के चुटिया में छुप कर रहा था। कर्रा पुलिस और चुटिया पुलिस की टीम ने मंगलवार की देर रात उसे चुटिया से धर दबोचा। वह चुटिया काली मंदिर के सामने यशवंत केशरी के मकान में एक साल से रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही घर से दो पिस्टल आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां बरामद की गई है। हरिराम साहू आसाम का पहचान पत्र देकर यशवंत केशरी के घर में किराए का मकान लेकर पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। पुलिस हरिराम साहू की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.