ETV Bharat / city

रांचीः तालाब में दोस्त को डूबता देख बचाने गए बच्चे की मौत, दूसरा बच्चा गंभीर - child drowned in pond in ranchi

रांची के बेड़ो में शनिवार को तालाब में 4 बच्चे नहाने गए थे. उसी एक दौरान दोस्त को डूबता देख दूसरा बच्चा उसे बचाने गया. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल बच्चे को रिम्स में भर्ती किया गया है.

One child died due to drowning in pond
बेड़ो थाना
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:49 AM IST

बेड़ो, रांचीः बेड़ो थाना क्षेत्र के बैरटोली गांव में शनिवार के दोपहर में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत गयी. दूसरे बच्चे की स्थिति गंभीर है. मृतक की पहचान रौशन लोहरा 15 वर्षीय पिता धरमु लोहरा के रूप में की गई है. जबकि दूसरा बच्चा ब्रह्मदेव भगत 12 वर्षीय पिता रमेश भगत के रूप में कई गई.

ये भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, हाइवा लूट मामले में मिली जमानत

बताया जाता है कि चार स्कूली बच्चे रोशन लोहरा, ब्रह्मदेव भगत, मुकेश लोहरा और अमित लोहरा गांव के तलाब में नहाने गये थे. नहाने के दौरान ब्रह्मदेव तलाब के गहरे पानी में डूबने लगा. ब्रह्मदेव को डूबता देख रोशन बचाने के लिए तलाब में कूद गया. तैरना नहीं जानने के कारण दोनों तलाब में डूबने लगे. दोनों को डूबते देख मुकेश लोहरा दौड़ते हुए बह्मदेव के घर गया और उसके पिता रमेश भगत को इसकी खबर दी. खबर मिलते ही रमेश दौड़ते हुए तलाब पहुंचे और ब्रह्मदेव और रौशन को तलाब से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने रौशन को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायत बह्मदेव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. रौशन की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है.

बेड़ो, रांचीः बेड़ो थाना क्षेत्र के बैरटोली गांव में शनिवार के दोपहर में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत गयी. दूसरे बच्चे की स्थिति गंभीर है. मृतक की पहचान रौशन लोहरा 15 वर्षीय पिता धरमु लोहरा के रूप में की गई है. जबकि दूसरा बच्चा ब्रह्मदेव भगत 12 वर्षीय पिता रमेश भगत के रूप में कई गई.

ये भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, हाइवा लूट मामले में मिली जमानत

बताया जाता है कि चार स्कूली बच्चे रोशन लोहरा, ब्रह्मदेव भगत, मुकेश लोहरा और अमित लोहरा गांव के तलाब में नहाने गये थे. नहाने के दौरान ब्रह्मदेव तलाब के गहरे पानी में डूबने लगा. ब्रह्मदेव को डूबता देख रोशन बचाने के लिए तलाब में कूद गया. तैरना नहीं जानने के कारण दोनों तलाब में डूबने लगे. दोनों को डूबते देख मुकेश लोहरा दौड़ते हुए बह्मदेव के घर गया और उसके पिता रमेश भगत को इसकी खबर दी. खबर मिलते ही रमेश दौड़ते हुए तलाब पहुंचे और ब्रह्मदेव और रौशन को तलाब से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने रौशन को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायत बह्मदेव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. रौशन की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.