रांचीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में जानकारी दी गई है कि 28 अप्रैल को सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री लॉकडाउन अवधि में विद्यालयों में ऑनलाइन पठन-पाठन के अलावे मध्यान भोजन और अन्य गतिविधियों की जानकारी लेंगे. इधर केंद्रीय शिक्षा मंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि वह निजी स्कूलों की फीस संबंधित मामला केंद्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाएंगे. सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों द्वारा अभिभावकों से वार्षिक शुल्क के नाम पर मोटी रकम फीस के तौर पर वसूली जाती है. जिसमें डेवलपमेंट फीस के साथ साथ अलग-अलग फंड में शुल्क लिए जाते हैं. ऐसे स्कूलों की मनमानी रुके. इसे लेकर केंद्रीय स्तर पर पहल करनी होगी और इस मुद्दे को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो केंद्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष जरूर उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- देवनगरी में मिला कोरोना का दूसरा मरीज, इलाके को किया गया सील
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो लगातार निजी स्कूलों से आग्रह कर रहे हैं कि वे लॉकडाउन के दौरान की स्कूल फीस को माफ करें. लेकिन अब तक निजी स्कूलों की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. जबकि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से लॉकडाउन में निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों को फीस में राहत देने के लिए प्रस्ताव भी तैयार किया गया है.