ETV Bharat / city

संभल कर करें साल 2022 का वेलकम, बरतेंगे सावधानी तो घर नहीं आएगी परेशानी - नए साल 2022 का जश्न

नए साल के जश्न की तैयारी के बीच कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट ने डराना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. ऐसे में झारखंड में कोरोना को खतरनाक रूप से फैलने से रोकने के लिए हम सभी को सतर्क, सजग और संयमित रहना होगा.

Jharkhand Corona Updates
Jharkhand Corona Updates
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 2:01 PM IST

रांची: झारखंड में एक बार फिर कोरोना ने अपनी मजबूत दस्तक दी है. 28 नवंबर को झारखंड में कोरोना के 155 नए केस मिले हैं. जिस तरीके से कोरोना एक बार फिर झारखंड में अपना पैर तेजी से पसार रहा है, उसे रोकने के लिए झारखंड के लोगों को जय जोहार करना होगा, तभी झारखंड में कोरोना की हार होगी.

कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट ने जिस तरीके से विश्व के कई देशों को अपने जाल में फंसाना शुरू किया है. उससे बचाव का सबसे बेहतर तरीका जय जोहार का ही है. एकजुटता के साथ उन सभी चीजों को जोड़ लेना है जिससे झारखंड में कोरोना हार जाए. इसके लिए संकल्प झारखंड के सभी लोगों को लेना है कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को हराने के लिए एक बार फिर सभी लोगों को एकजुटता के उसी आधार पर लौटना होगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के लिए जारी सरकार की गाइडलाइन को पूरे तौर पर अपना कर ओमीक्रोन वेरिएंट को रोक दिया जाय. कोरोना हारेगा तभी शान से झारखंड की जय होगी.

ये भी पढ़ें- भारत में Omicron के 781 मामले आए सामने, दिल्ली में सबसे अधिक 238 केस


कोरोना ने जिस तरीके से अपनी बढ़ोतरी को झारखंड में दर्ज कराया है. उसने सरकारी मशीनरी के साथ ही झारखंड को लेकर एक बार फिर सोचने को मजबूर किया है. झारखंड के सभी लोगों को इस बात को सोचना भी होगा. क्योंकि अगर कोरोना का पांव ज्यादा फैला तो झारखंड को एक बार फिर से किसी बड़े नुकसान की तरफ जाना पड़ सकता है. सभी लोगों का सजग होना बहुत जरूरी है क्योंकि नए साल के आगाज की खुमारी में अगर झारखंड डूबा तो निश्चित तौर पर कोरोना जीत जाएगा.

कोरोना के लिए सभी को संकल्प लेकर काम करना होगा और वैसा कुछ भी ना हो जिससे कोरोना वायरस जीत जाए. इसलिए संकल्प लेना है कि झारखंड के हर आंगन, हर गांव, हर गली, हंसी खुशी बरकरार रहे जो करोना को हराने के लिए संकल्पों में हो. ओमीक्रोन वेरिएंट बड़ा खतरनाक है, इस बात को लेकर के चर्चा पूरे विश्व में चल रही है और ओमीक्रोन वेरिएंट काफी तेजी से फैल ही रहा है. इसके लिए झारखंड की सजगता बहुत जरूरी है, क्योंकि सजगता में कोई भी चूक हुई तो निश्चित तौर पर झारखंड को एक बड़ा खामियाजा भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना विस्फोट, मंगलवार को मिले 155 नए मरीज

ईटीवी भारत झारखंड की आप से अपील है कि सजग इतना जरूर रहें कि करोना किसी कोने में खड़ा होकर के सिर्फ यही इंतजार करता रहे कि हम झारखंड में जाएं कैसे? लेकिन उसे झारखंड में आने की अनुमति झारखंड के लोगों को देना नहीं है. अगर यह सजगता हमारी बनी रही तो निश्चित तौर पर हम जीतेंगे और करोना हारेगा. ईटीवी भारत की तरफ से आप तमाम झारखंड के लोगों को नए साल की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. निवेदन यही है कि करोना को हराना है झारखंड को जिताना है. बोलेंगे जय जोहार करेंगे कोरोना पर वार.

रांची: झारखंड में एक बार फिर कोरोना ने अपनी मजबूत दस्तक दी है. 28 नवंबर को झारखंड में कोरोना के 155 नए केस मिले हैं. जिस तरीके से कोरोना एक बार फिर झारखंड में अपना पैर तेजी से पसार रहा है, उसे रोकने के लिए झारखंड के लोगों को जय जोहार करना होगा, तभी झारखंड में कोरोना की हार होगी.

कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट ने जिस तरीके से विश्व के कई देशों को अपने जाल में फंसाना शुरू किया है. उससे बचाव का सबसे बेहतर तरीका जय जोहार का ही है. एकजुटता के साथ उन सभी चीजों को जोड़ लेना है जिससे झारखंड में कोरोना हार जाए. इसके लिए संकल्प झारखंड के सभी लोगों को लेना है कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को हराने के लिए एक बार फिर सभी लोगों को एकजुटता के उसी आधार पर लौटना होगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के लिए जारी सरकार की गाइडलाइन को पूरे तौर पर अपना कर ओमीक्रोन वेरिएंट को रोक दिया जाय. कोरोना हारेगा तभी शान से झारखंड की जय होगी.

ये भी पढ़ें- भारत में Omicron के 781 मामले आए सामने, दिल्ली में सबसे अधिक 238 केस


कोरोना ने जिस तरीके से अपनी बढ़ोतरी को झारखंड में दर्ज कराया है. उसने सरकारी मशीनरी के साथ ही झारखंड को लेकर एक बार फिर सोचने को मजबूर किया है. झारखंड के सभी लोगों को इस बात को सोचना भी होगा. क्योंकि अगर कोरोना का पांव ज्यादा फैला तो झारखंड को एक बार फिर से किसी बड़े नुकसान की तरफ जाना पड़ सकता है. सभी लोगों का सजग होना बहुत जरूरी है क्योंकि नए साल के आगाज की खुमारी में अगर झारखंड डूबा तो निश्चित तौर पर कोरोना जीत जाएगा.

कोरोना के लिए सभी को संकल्प लेकर काम करना होगा और वैसा कुछ भी ना हो जिससे कोरोना वायरस जीत जाए. इसलिए संकल्प लेना है कि झारखंड के हर आंगन, हर गांव, हर गली, हंसी खुशी बरकरार रहे जो करोना को हराने के लिए संकल्पों में हो. ओमीक्रोन वेरिएंट बड़ा खतरनाक है, इस बात को लेकर के चर्चा पूरे विश्व में चल रही है और ओमीक्रोन वेरिएंट काफी तेजी से फैल ही रहा है. इसके लिए झारखंड की सजगता बहुत जरूरी है, क्योंकि सजगता में कोई भी चूक हुई तो निश्चित तौर पर झारखंड को एक बड़ा खामियाजा भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना विस्फोट, मंगलवार को मिले 155 नए मरीज

ईटीवी भारत झारखंड की आप से अपील है कि सजग इतना जरूर रहें कि करोना किसी कोने में खड़ा होकर के सिर्फ यही इंतजार करता रहे कि हम झारखंड में जाएं कैसे? लेकिन उसे झारखंड में आने की अनुमति झारखंड के लोगों को देना नहीं है. अगर यह सजगता हमारी बनी रही तो निश्चित तौर पर हम जीतेंगे और करोना हारेगा. ईटीवी भारत की तरफ से आप तमाम झारखंड के लोगों को नए साल की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. निवेदन यही है कि करोना को हराना है झारखंड को जिताना है. बोलेंगे जय जोहार करेंगे कोरोना पर वार.

Last Updated : Dec 29, 2021, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.