रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना के तत्कालीन एएसआई घूस लेने के मामले के आरोपी मिथिलेश प्रसाद को हाई कोर्ट से राहत मिली है. अदालत ने हिरासत की अवधि को देखते हुए जमानत की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. 10-10 हजार के दो निजी मुचलके भरने और सुनवाई में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दी गई है.
ये भी पढ़ें- कोडरमा: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 2 गिरफ्तार
क्या है मामला
बता दें कि सुखदेव नगर थाना में राहुल देव नाम के शख्स पर एक केस दर्ज हुआ था. उस केस के जांच का जिम्मा एएसआई मिथिलेश कुमार को दी गई थी. केस में फेवर के लिए उन्होंने घूस की मांग की. सूचक ने निगरानी में शिकायत किया, उसके बाद निगरानी की टीम ने उन्हें घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था. उसके बाद निगरानी की विशेष अदालत ने हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. निगरानी के विशेष अदालत से उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई. उसके बाद वह हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. उसी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जमानत दी गई है.