रांची: जिले के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जहां ईटीवी भारत की टीम ने विद्यार्थियों और कॉलेज प्रशासन को बढ़-चढ़कर मतदान करने की शपथ दिलवाई. डीएसपीएमयू के छात्र-छात्राओं के अलावा कुलपति समेत अन्य शिक्षकों ने शपथ ग्रहण किया और लोगों से भी मतदान करने की अपील की. वहीं, ईटीवी भारत की टीम की इस मुहिम की सराहना भी की गई.
दरअसल, टीम के जरिए लगातार मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. विभिन्न सामाजिक संगठन, चुनाव आयोग की टीम के साथ साथ अन्य प्लेटफार्म के माध्यम ईटीवी भारत से भी लोगों को मतदान करने को लेकर शपथ भी दिलवाई जा रही है.
ये भी देखें- रांचीः 10 साल पुराने अलकतरा घोटाले मामले में हुई सुनवाई, इंजीनियर समेत 6 दोषी करार
वहीं, उर्दू विभाग के मोहम्मद अयूब ने कहा ईटीवी भारत की टीम की इस मुहिम की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिसका भी वोटर लिस्ट में नाम आ गया है वह जरुर अपने तमाम कामों में इसको प्राथमिकता दे और घर से बाहर निकल के वोट जरूर करें.