रांची: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के बाद राजधानी के रिम्स में भी ब्लड की भारी कमी होने लगी है. क्योंकि इस हालात में लोग ब्लड बैंक में रक्तदान करने नहीं पहुंच पा रहे हैं.
कोरोना को लेकर RIMS के ब्लड बैंक में भी आई संकट, 500 यूनिट की जगह मात्र 160 यूनिट ब्लड है मौजूद - ब्लड बैंक में रक्तदान करने नहीं पहुंच रहे लोग
देशभर में इन दिनों लोगों कोरोना के प्रकोप से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है. लॉकडाउन के दौरान लोग रक्तदान करने नहीं जा पा रहे हैं. इस मामले पर ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ सुषमा ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन का निर्वहन करते हुए रक्तदान करने का अपील की. ताकि जरूरतमंद लोगों को ब्लड मुहैया हो सके.
![कोरोना को लेकर RIMS के ब्लड बैंक में भी आई संकट, 500 यूनिट की जगह मात्र 160 यूनिट ब्लड है मौजूद Rims, रिम्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6608262-607-6608262-1585650350844.jpg?imwidth=3840)
रिम्स
रांची: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के बाद राजधानी के रिम्स में भी ब्लड की भारी कमी होने लगी है. क्योंकि इस हालात में लोग ब्लड बैंक में रक्तदान करने नहीं पहुंच पा रहे हैं.
देखें पूरी
देखें पूरी