ETV Bharat / city

नाले में बहे उमेश राणा का तीसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, अब पैदल मार्च कर टीम करेगी तलाश - रांची में नाले में बहा युवक

रांची में नाले में बहे उमेश राणा का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है अब पैदल मार्च कर टीम तलाश करेगी. सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में बाइक सहित उमेश बह गया था.

No clue in Umesh Rana flowing drain in ranchi for third day, news of Ranchi Municipal Corporation, young man drowned in drain in Ranchi, रांची में नाले में बहे उमेश राणा का तीसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, रांची में नाले में बहा युवक, रांची नगर निगम की खबरें
जायजा लेती जिला पुलिस
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:01 PM IST

रांची: राजधानी रांची में तेज बारिश के बाद ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम की वजह से उफनती नाले में बहे उमेश राणा का तीसरे दिन यानी बुधवार को भी कोई अता-पता नहीं चल पाया है. सदर थाने की पुलिस अब गुरुवार को नगर निगम की टीम के साथ खोरहा टोली स्थित डूबने वाले घटनास्थल से लेकर स्वर्णरेखा नदी तक पहुंचने वाले पूरे नाले में तलाश करेगी.

अब गुरुवार को होगी तलाश
गुरुवार को अब दोनों छोर पर नगर निगम की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सर्च किया जाएगा, ताकि नाले के किसी किनारे या कोने में फंसे रहने पर उसकी खोजबीन की जा सके. गायब उमेश राणा हजारीबाग के इचाक का रहनेवाला था. कोकर खोरहा टोली में पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था. वह कारपेंटर मिस्त्री था. उमेश का कोई अता पता नहीं चलने और लाश भी बरामद नहीं होने से पत्नी सहित अन्य परिजन परेशान हैं. एनडीआरएफ की टीम की तलाशी के दौरान पत्नी सहित हजारीबाग से आए परिजन भी मौजूद रहे. घटना के तीसरे दिन बुधवार को नगर निगम की ओर से उमेश को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में उतरी प्रदेश भाजपा, महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई पर की तीव्र आलोचना



सोमवार को बाइक के साथ बह गया था उमेश
सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में बाइक सहित उमेश बह गया. युवक को बहता देख पास में मौजूद एक अन्य व्यक्ति उसे बचाने पहुंचा, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह भी बहने लगा. इसी दौरान आसपास के घरों में मौजूद लोगों ने रस्सी फेंककर बचाने पहुंचे व्यक्ति को बाहर निकाला. हालांकि बाइक सवार उमेश को नहीं बचाया जा सका और वह बाइक सहित पानी के तेज बहाव में पुल के नीचे बहता चला गया. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को उमेश की बाइक बरामद की गई थी.

रांची: राजधानी रांची में तेज बारिश के बाद ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम की वजह से उफनती नाले में बहे उमेश राणा का तीसरे दिन यानी बुधवार को भी कोई अता-पता नहीं चल पाया है. सदर थाने की पुलिस अब गुरुवार को नगर निगम की टीम के साथ खोरहा टोली स्थित डूबने वाले घटनास्थल से लेकर स्वर्णरेखा नदी तक पहुंचने वाले पूरे नाले में तलाश करेगी.

अब गुरुवार को होगी तलाश
गुरुवार को अब दोनों छोर पर नगर निगम की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सर्च किया जाएगा, ताकि नाले के किसी किनारे या कोने में फंसे रहने पर उसकी खोजबीन की जा सके. गायब उमेश राणा हजारीबाग के इचाक का रहनेवाला था. कोकर खोरहा टोली में पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था. वह कारपेंटर मिस्त्री था. उमेश का कोई अता पता नहीं चलने और लाश भी बरामद नहीं होने से पत्नी सहित अन्य परिजन परेशान हैं. एनडीआरएफ की टीम की तलाशी के दौरान पत्नी सहित हजारीबाग से आए परिजन भी मौजूद रहे. घटना के तीसरे दिन बुधवार को नगर निगम की ओर से उमेश को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में उतरी प्रदेश भाजपा, महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई पर की तीव्र आलोचना



सोमवार को बाइक के साथ बह गया था उमेश
सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में बाइक सहित उमेश बह गया. युवक को बहता देख पास में मौजूद एक अन्य व्यक्ति उसे बचाने पहुंचा, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह भी बहने लगा. इसी दौरान आसपास के घरों में मौजूद लोगों ने रस्सी फेंककर बचाने पहुंचे व्यक्ति को बाहर निकाला. हालांकि बाइक सवार उमेश को नहीं बचाया जा सका और वह बाइक सहित पानी के तेज बहाव में पुल के नीचे बहता चला गया. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को उमेश की बाइक बरामद की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.