रांची: तीसरे चरण के मतदान 17 सीटों के लिए हो रहा है. विभिन्न विधानसभा सीटों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है. जबकि सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीट पर 7:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान होगा. खिजरी विधानसभा क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल है. ईटीवी भारत की टीम शहरी क्षेत्र के अलावा खिजरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों का भी जायजा लिया और यहां पर अव्यवस्थाओं का आलम दिखा.
ग्रामीण क्षेत्र में नहीं है कोई व्यवस्था
एक तरफ जहां चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने विभिन्न जगह पर आदर्श बूथ बनाए गए हैं. तमाम तरीके की सुविधाएं दी जा रही हैं. चाय, पानी के आलावा मतदाताओं का फूलों से स्वागत हो रहा है लेकिन इसी खिजरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एरिया में मतदाता तो छोड़िए चुनाव कर्मियों को खुद बैठने तक की व्यवस्था करनी पड़ रही है.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा का तीसरा चरण, लगातार हार के बाद भी मैदान में डटे हैं बाबूलाल और सुदेश
चौकी पर की जा रही मतदान
ग्रामीणों के पास जब टेबल चेयर नहीं मिला तब चौकी से ही काम चलाना पड़ रहा है. मतदाताओं के साथ-साथ इस व्यवस्था से चुनावकर्मी भी खासे नाराज दिख रहे हैं. वहीं, निरीक्षण करने पंहूची मैजिस्ट्रेट तो सीधे-सीधे इस मामले को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए.
कैसी विडंबना है
आदर्श बूथ के नाम पर एक तरफ जहां वाहवाही लूटी जा रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बूथों की ओर ध्यान नहीं दिया गया है. यह कहीं से भी सही नहीं है कि एक तरफ जहां शहरी क्षेत्र के बूथों को आदर्श मॉडल बूथ बना कर सेल्फी ली जा रही हैं तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे मतदाता कर्मियों को बैठने के लिए चेयर तक नसीब नहीं हो रहा है. यह