रांचीः टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम की सदस्य रही झारखंड की दो बेटियां निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के सम्मान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रवींद्र नाथ महतो की तरफ से विधानसभा परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में दोनों खिलाड़ियों को मोमेंटो के साथ हॉकी स्टिक, स्पोर्ट्स किट और मोबाइल के अलावा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें- निक्की और सलीमा को सीएम हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित, 50-50 लाख रुपये का दिया चेक
विधानसभा परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि खनिज के साथ-साथ खेल के लिए भी झारखंड की पहचान है. स्पीकर ने आगे कहा कि विकसित देशों की तरह अगर हमारे खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी तो ये और बेहतर करेंगे.
टोक्यो ओलंपिक भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन को लेकर स्पीकर ने कहा कि जीत और हार किसी भी खेल का अलंकार है, हर इंसान को खेलना चाहिए, इससे व्यक्तित्व निखरता है. उन्होंने खेल की महत्ता को लेकर कहा कि किसी भी खेल के माध्यम से ब्रदरहुड विकसित होता है.
सीएम हेमंत ने दिया 50-50 लाख की राशि का चेक
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही जीत पक्की नहीं कर सकी. लेकिन पिछले बार की चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन की टीम को जिस तरह से टक्कर दी, वह काबिले तारीफ है. इस महिला हॉकी टीम के दो धुरंधर खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे बुधवार को रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची, तो इन दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. इसके साथ ही प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने इन खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप 50-50 लाख रुपये का चेक दिया.
पीएम मोदी सलीमा टेटे की कर चुके हैं तारीफ
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की हिस्सा झारखंड की बेटी सलीमा टेटे ने शानदार प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की. कास्य पदक से चूकने के बाद पीएम मोदी ने टीम के सदस्यों से बात की और हौसला बढ़ाया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा की सलीमा टेटे तो बहुत कमाल कर दी. भारतीय टीम में झारखंड की एक और बेटी निक्की प्रधान भी शामिल हैं.
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की. पीएम ने शुक्रवार कहा, भले ही वह पदक से चूकी हों, लेकिन महिला हॉकी टीम ने नए भारत की भावना को दर्शाती है. जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और नए मोर्चे बनाते हैं.