ETV Bharat / city

छुट्टी नहीं मिलने से तनाव में आ रहे पुलिसकर्मी, छुट्टियों को लेकर आईजी कार्मिक का नया आदेश

झारखंड पुलिसकर्मियों के छुट्टियों को लेकर आईजी कार्मिक का नया आदेश जारी हुआ है. जानकारी के अनुसार छुट्टियां नहीं मिलने के कारण पुलिसकर्मियों का मनोबल गिर रहा है. इसे देखते हुए जिला में विधि व्यवस्था और अन्य समस्याओं से संबंधित कार्यों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों के बीच समानुपातिक ढंग से अवकाश की स्वीकृति किए जाने का फैसला लिया गया है.

New order issued by IG personnel regarding jharkhand policemen holidays
New order issued by IG personnel regarding jharkhand policemen holidays
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:39 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस में छुट्टियां नहीं मिलने के कारण पुलिस कर्मियों का मनोबल गिर रहा है. साथ ही काम करने में मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में राज्य पुलिस मुख्यालय के डीआईजी कार्मिक के विजयलक्ष्मी ने सभी जिलों के पुलिस कर्मियों की छुट्टी को लेकर नया आदेश जारी किया है.

ये भा पढ़ें-टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल समेत 6 ट्रेनों को मिली हरी झंडी, लोगों की परेशानी होगी कम

डीजीपी का निर्देश

झारखंड के डीजीपी एमबी राव के जारी आदेश में कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों के अवकाश के आवेदन आते हैं उनकी आवश्यकता को देखते हुए समय पर अवकाश स्वीकृत कर संबंधित पुलिसकर्मी को इसकी सूचना भी दें, ताकि ऐसे कर्मी समय पर अवकाश का उपयोग कर पुनः अपने काम में उपस्थित हो सके. कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई थी और पुलिसकर्मी 24 घंटे सड़क से लेकर अस्पताल तक ड्यूटी कर रहे थे. अब अगर कोई पुलिसकर्मी अगर वाजिब वजह से छुट्टी मांगता है तो जिले के एसपी इनसे इनकार नहीं कर पाएंगे

छुट्टी देने की बनाये एसओपी

झारखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश में लिखा गया है कि जिला में विधि व्यवस्था और अन्य समस्याओं से संबंधित कार्यों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों के बीच समानुपातिक ढंग से अवकाश स्वीकृति की जाए. प्रत्येक पुलिसकर्मी के पिछले अवकाश की अवधि को देखते हुए आवश्यकता अनुसार अवकाश स्वीकृत किया जाए. सभी पुलिसकर्मियों को अवकाश का एक मौका नियमित अंतराल पर देने का आदेश भी दिया गया है. वहीं, विशेष परिस्थिति में अगर किसी पुलिसकर्मी का अवकाश स्वीकृत ना हुआ तो उसे तत्काल सूचना दें ताकि उसके मन मे संशय ना बना रहे, वहीं, बाद में स्थितियां अनुकूल होने पर उन्हें छुट्टी अवश्य दें.

पुलिस मुख्यालय से 56 पुलिसकर्मियों की सेवा वापस

झारखंड पुलिस मुख्यालय से 56 पुलिसकर्मियों की सेवा उनकी पोस्टिंग के जिले और इकाइयों को वापस कर दी गई है. आईजी कार्मिक विजयलक्ष्मी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से काम कर रहे पुलिसकर्मियों को वहां से हटाया गया है. हटाए गए पुलिसकर्मियों में पुलिस मुख्यालय के विभिन्न आईजी, डीआईजी के यहां तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं, डीजीपी एनजीओ के कार्यालय में भी तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा उनके जिला इकाइयों को वापस कर दी गई है.

रांची: झारखंड पुलिस में छुट्टियां नहीं मिलने के कारण पुलिस कर्मियों का मनोबल गिर रहा है. साथ ही काम करने में मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में राज्य पुलिस मुख्यालय के डीआईजी कार्मिक के विजयलक्ष्मी ने सभी जिलों के पुलिस कर्मियों की छुट्टी को लेकर नया आदेश जारी किया है.

ये भा पढ़ें-टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल समेत 6 ट्रेनों को मिली हरी झंडी, लोगों की परेशानी होगी कम

डीजीपी का निर्देश

झारखंड के डीजीपी एमबी राव के जारी आदेश में कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों के अवकाश के आवेदन आते हैं उनकी आवश्यकता को देखते हुए समय पर अवकाश स्वीकृत कर संबंधित पुलिसकर्मी को इसकी सूचना भी दें, ताकि ऐसे कर्मी समय पर अवकाश का उपयोग कर पुनः अपने काम में उपस्थित हो सके. कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई थी और पुलिसकर्मी 24 घंटे सड़क से लेकर अस्पताल तक ड्यूटी कर रहे थे. अब अगर कोई पुलिसकर्मी अगर वाजिब वजह से छुट्टी मांगता है तो जिले के एसपी इनसे इनकार नहीं कर पाएंगे

छुट्टी देने की बनाये एसओपी

झारखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश में लिखा गया है कि जिला में विधि व्यवस्था और अन्य समस्याओं से संबंधित कार्यों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों के बीच समानुपातिक ढंग से अवकाश स्वीकृति की जाए. प्रत्येक पुलिसकर्मी के पिछले अवकाश की अवधि को देखते हुए आवश्यकता अनुसार अवकाश स्वीकृत किया जाए. सभी पुलिसकर्मियों को अवकाश का एक मौका नियमित अंतराल पर देने का आदेश भी दिया गया है. वहीं, विशेष परिस्थिति में अगर किसी पुलिसकर्मी का अवकाश स्वीकृत ना हुआ तो उसे तत्काल सूचना दें ताकि उसके मन मे संशय ना बना रहे, वहीं, बाद में स्थितियां अनुकूल होने पर उन्हें छुट्टी अवश्य दें.

पुलिस मुख्यालय से 56 पुलिसकर्मियों की सेवा वापस

झारखंड पुलिस मुख्यालय से 56 पुलिसकर्मियों की सेवा उनकी पोस्टिंग के जिले और इकाइयों को वापस कर दी गई है. आईजी कार्मिक विजयलक्ष्मी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से काम कर रहे पुलिसकर्मियों को वहां से हटाया गया है. हटाए गए पुलिसकर्मियों में पुलिस मुख्यालय के विभिन्न आईजी, डीआईजी के यहां तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं, डीजीपी एनजीओ के कार्यालय में भी तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा उनके जिला इकाइयों को वापस कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.